डीजे नाच गाने के साथ लोगो ने निकाला जुलूस
अनूप चन्द्र उपाध्याय की रिपोर्ट
संत कबीर नगर। बेलहरकला थाना अंतर्गत नगर पंचायत बेलहर में धूमधाम से निकाली गई रैली संविधान निर्माता डॉo भीम राव अम्बेडकर की 132वी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। जुलूस निकालकर जा रहे लोगो को जगह जगह पानी, मिष्ठान वितरण किया गया। बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 132 वी जयंती पर प्रभात फेरी निकाली गई। अंबेडकर के बताए मार्गों व आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया जगह-जगह प्रभात फेरी, गोष्ठी सहित कार्यक्रमों का पूरे दिन दौर चला। दौरान दलित एवं सर्वसमाज ने उनके बताए मार्ग एवं आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। दिन के सुबह 10 बजे डॉक्टर अंबेडकर की जयंती पर नगर पंचायत बेलहर से लोगों ने प्रभात फेरी निकाली गई। घरों को रंगीन रोशनी और दीप माला से सजाया गया। वहीं गांव, शहरो में निकाली गईं भव्य शोभा यात्राओं ने मन मोह लिया।यहां से शोभायात्रा पंचशील झंडों की अगुवाई में शुरू हुई। बग्गी पर बाबा साहब के जीवन चरित्र को प्रदर्शित किया गया। युवा और वृद्ध सभी यात्रा में बाबा साहब का जयघोष करते रहे। राष्ट्र प्रेम और महापुरुषों की झांकियों को यात्रा में शामिल किया गया। समाज के लोगो ने डीजे नाच गाना कर धूमधाम से मनाया गया। नगर पंचायत बेलहर के भावी प्रत्याशी अत्री मुनि राय, वीरेंद्र कुमार राय , परमात्मा मिश्र, राजेश्वर जयसवाल , निरंकार मिश्र ,सुभाष प्रजापति, हजरत अली ,अरुण कुमार राय, ध्रुव चंद वर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।