Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

युवा समाजसेवी ने डॉ० भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती धूमधाम से मनाया

Spread the love

साफ संदेश कुशीनगर

पत्रकारों और सामाजिक क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित भी किया गया

भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डा०भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती के अवसर पर नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के पचफेड़ा गांव निवासी और युवा समाजसेवी एवं जनसेवक सुरेन्द्र साहनी ने अपने निवास स्थान पर ही अपने शुभचिंतकों के साथ बाबा साहब और भगवान बुद्ध के तस्वीर के समक्ष मोमबती और अगरबत्ती जलाते हुवे स्नेह फूल माला अर्पित करके एवं केक काटकर गाजे बाजे के साथ भारतीय संविधान के निर्माता का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। तथा कार्यक्रम में मौजूद प्रिंट एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हुवे करीब दर्जनों पत्रकारों को अंगवस्त्र, कलम और डायरी देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गणेश प्रसाद ने कहा कि डॉ० भीमराव अंबेडकर किसी एक जाति विशेष के लिए नहीं वह हमारे भारतवर्ष के महान जननायक हैं। जिन्होंने भारत को सशक्त एवं उज्जवल बनाने के लिए भारत के संविधान का निर्माण किया।
कार्यक्रम आयोजक सुरेन्द्र साहनी ने कहा कि बाबा साहब हम सबके लिए प्रेरणादायक एवं हर गरीब की आवाज एवं मसीहा थे l
उन्होंने शिक्षा कुरीतियों रूढ़िवादी प्रथाओं तथा समाज के उत्थान के लिए हमेशा संघर्ष किया और सभी साथियों ने कहा की बाबा साहब ने हम सबको पढ़ने लिखने एवं समानता का अधिकार दिया है। हम सब बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलने का हमेशा प्रयास करेंगे। अरविंद कुमार, रमेश प्रसाद, रवि प्रकाश और मणीन्द्र कुमार आदि ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन बबलू कुशवाहा ने किया।
इस अवसर पर राजू साहनी, अर्जुन साहनी, हरेन्द्र साहनी, रामाशीष साहनी, बादल साहनी, हिमांशु, प्रियांशु, चन्द्रभान और बलिराम साहनी सहित स्थानीय गांव के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon