मां और छोटे छोटे बच्चो का रो रो कर बुराहाल
रिर्पोट जावेद अहमद
सेमरियावा ,संत कबीर नगर । हड़िया चौराहे से होकर करमैनी घाट को जाने वाला बीएमसीटी पर स्थित दुधारा थाना क्षेत्र के बाघनगर पुलिस चौकी मे पड़ने वाला गांव ऊसरा शहीद चौराहे पर आज शाम करीब 5 बजे अज्ञात वाहन ने सड़क के बगल खड़े सात वर्षीय बच्चे को रौद दिया। जिसकी जगह पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। वाहन चालक मौके का फायदा उठा कर वहा से भाग निकला। मृतक के बच्चे के मां की शिकायत पर बाघनगर चौकी प्रभारी ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बाघनगर चौकी प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने परीजनो से मिलकर ढाढस बधायां कहा की जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 1,उस्मान 10 आयु, सूफियान 7 वर्ष, अंजुम सहीन 5 वर्ष की थी। तीन बच्चों मे तीसरे नम्बर का लड़का था। मृतक बच्चे का नाम सूफियान पुत्र सुलेमान आयु 7 वर्ष था।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।