औरंगजेब शेख (समीर)जिला सह प्रभारी महाराजगंज
साफ संदेश
महाराजगंज।जनपद महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तूभ के निर्देशानुसार बुधवार को पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।दरअसल समाचार सूत्रों के अनुसार, क्षेत्रांतर्गत ग्राम अगया में वादी का लड़का इन्द्रासन औऱ संदीप पुत्र छांगुर में आपसी रंजिश काफी दिनो से चल रही थी। जिसमें संदीप और इन्द्रासन, विजय (लोले) तीनो लोग गाँव के बाहर ग्राम सभा झामट मे पड़ने वाले पोखरे पर गये। और पोखरे के किनारे शराब पीये पीने के बाद आपस में गाली गलौज हो गया। संदीप द्वारा इन्द्रासन को पकड़ कर गेहू के खेत में पटक कर अपने हाथो से उसका गला दबा दिया। और वही पहले से एक लोहे की सरिया रखा था। उसी सरिया से इन्द्रासन के सर पर और गले में सरीया से प्रहार किया। जिससे इन्द्रान मर गया संदीप व विजय के द्वारा खेत से उठाकर पोखरे मे ले गये। पोखरे मे पड़े पुराने वस्त्र मे से एक सफेद रंग की बोरी और साड़ी की खोल निकाल कर लाये और साड़ी को बिछाकर इन्द्रासन को पेट के बल लिटाकर बाध दिये। तथा दोनो लोगो ने इन्द्रासन का सर बोरी से बाध दिये और पोखरे के किनारे हल्के पानी मे हाथो से गिली मिट्टी हटाकर उसको लेटाकर सेवार से ढक दिये।जिसका खुलासा पुलिस ने बुधवार को संदीप पुत्र छाँगूर उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है।और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष उमेश कुमार,उ0नि0 जितेन्द्र यादव,हे0का0 मु०असजद,का0 हरिप्रताप यादव,का0 राजेश यादव,एसओजी टीम नि0 राम कृपाल मय टीम,स्वाट टीम नि0 संजय कुमार दूबे मय समस्त अन्य पुलिस गण मौजूद रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित