दुर्गेश मिश्र की रिपोर्ट
संत कबीर नगर | धनघटा तहसील क्षेत्र अंतर्गत हैसर ब्लॉक मुख्यालय पर बुधवार को बीडीओ के कार्यशैली से नाराज ग्राम प्रधानों ने गेट पर किया प्रदर्शन करते हुए गेट पर बैठ गए ग्राम प्रधानों का कहना है कि बीडीओ के द्वारा मनमानी तरीके से ग्राम प्रधान का शोषण किया जाता है | ग्राम प्रधानों में काफी आक्रोश बना हुआ है | धरने में शामिल प्रधानों नें प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष अजीत उर्फ गणेश पाण्डेय ने बताया कि बीडीओ के द्वारा ग्राम प्रधान की फाईल मांग कर अपने चहेते लोगों को काम देने का आरोप लगाया गया और ब्लॉक ठेकेदारों का अड्डा बन गया है |प्रधान किस तरह अपने ग्राम पंचायत में कार्य करने का जनता को क्या जबाब देंगे | उन्होंने कहा कि जब तक बीडीओ हैसर का स्थानांतरण नहीं हो जाता तब तक हम लोग अनवरत धरना प्रदर्शन करते रहेंगे खबर लिखे जाने तक धरना प्रदर्शन रहा इस दौरान श्रवण यादव, रामफल निषाद, मुन्नू पाल, रामनेवास यादव, रिंकू राय, तूफानी निषाद, पप्पू चौहान सहित अनेक ग्राम प्रधान मौजूद रहे |



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।