Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

भारतीय नव वर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा निकाला गया पथ संचलन

Spread the love

संत कबीर नगर | भारतीय नव वर्ष के पावन अवसर पर खलीलाबाद नगर में जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण आज दिनांक 22 मार्च को पथ संचलन निकाला गया, पथ संचलन बैंक चौराहा समय माता स्थान से होते हुए मेहदावल बाईपास मेहदावल चौक के रास्ते वापस बरदहिया बाजार के जासवाल मार्केट में संपन्न हुआ । उपरोक्त पथ संचलन में कार्यक्रम के प्रारंभ में नगर शारीरिक प्रमुख अनिल जी के द्वारा स्वयंसेवकों को आद्य सरसंघचालक प्रणाम कराया गया । तथा मुख्य अतिथि प्रांत प्रचारक सुभाष जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए स्वयंसेवकों को भारतीय नववर्षष की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। उन्होंने स्वयंसेवकों को भारतीय नव वर्ष के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि आज ही के दिन भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की, तथा भगवान विष्णु का प्रथम अवतार , महर्षि गौतम की जन्म जयंती, नए संवत्सर का प्रारंभ दिवस, भगवान वरुणावतार झूलेलाल की जन्म जयंती, आर्य समाज की स्थापना, भगवान राम का राज्याभिषेक , एवं संघ के आद्य सरसंघचालक का जन्म दिवस भी आज ही के दिन हुआ था l आज के इस पथ संचलन कार्यक्रम में खलीलाबाद नगर के हजारों से हम सेवकों ने हिस्सा लिया तथा कार्यक्रम की व्यवस्था रचना कार्यवाह सौरभ जयसवाल के द्वारा अपनी नगर कार्यकारिणी बस्ती प्रमुख शाखा टोली तथा विचार परिवार के कार्यकर्ताओं के साथ की गई कार्यक्रम की तैयारी के पूर्व पूरे नगर को भगवा ध्वज से सजाया गया उपस्थिति के दृष्टिकोण से जिला प्रचारक राजीव नयन भास्कर त्रिपाठी शैलेश श्रीवास्तव उमाकांत सिंह,राजकुमार सिंह जय मिश्रा प्रवीण त्रिपाठी जिला कार्यवाह महेंद्र के अलावा हजारों लोगों की उपस्थिति रही जगह-जगह पर कार्यक्रम में जगह जगह पर कार्यक्रम में स्वयं सेवकों के ऊपर पुष्प वर्षा भी की गईस्वयंसेवकों के ऊपर पुष्प वर्षा भी की गई उपरोक्त विषय की जानकारी जिला प्रचार प्रमुख दिग्विजय नाथ के द्वारा प्राप्त हुई l

[horizontal_news]
Right Menu Icon