सन्त कबीर नगर ( सेमरियावा ) । चूंकि मानवी गुण और उसकी श्रेष्ठता की पहचान वाली बुद्धिमत्ता की दृष्टि से देखा जाय तो मानवो और उसके समाज मे विवादो का कोई स्थान नजर नही आता है । बावजूद विवादो का सिलसिला ऐसे चल रहा है जैसे जीवन का मूल उद्देश्य यही है ।
बहरहाल इस कथित सिलसिले का रुतबा इस कदर बढ़ गया है कि ग्राम पंचायत के विकास की बतौर विश्वास प्रतिनिधित्व शर्मसार होने लगा है । जिसका उदाहरण विकास खण्ड सेमरियावा का ग्राम पंचायत प्रसादपुर है जहां के ग्राम प्रधान द्वारा पहले से मौजूद रास्ते को नजरंदाज कर भरोसे के ग्रामवासी को कष्ट पहुंचाते हुए नये रास्ते का निर्माण कराया जा रहा है । वह भी तब जब मामला दफा 106 पंचायती राज एक्ट के तहत भूमि प्रबंधक समिति को जरिये डाक द्वारा दिया गया । यही नही मामला न्यायालय मे है और प्रधान व सरकार को नोटिस जा चुका है ।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत प्रसादपुर निवासी मोहम्मद इलियास व कमरूल हुदा आदि द्वारा पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को ग्राम प्रधान सलीम अख्तर व उनके सहयोगियो द्वारा जबरिया बनवाये जा रहे रास्ता के निर्माण कार्य को रोकने हेतु प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई गई है । उक्त लोगो ने लिखा है कि रास्ते के नाम पर ग्राम प्रधान द्वारा मनमानी तरीके से हम लोगो को आबादी से बेदखल करने की कोशिश की जा रही है । जबकि उक्त आबादी मे हम लोगो का बीते 60 वर्षो से कब्जा है जहां हम लोग खेती का सामान लाकर खलिहान बनाकर फसलो की दंवाई किया जाता है । इस जमीन से ग्राम प्रधान का न कभी वास्ता था और न है ।
।। विवाद ।। ग्राम प्रधान द्वारा किया जा रहा है जबरिया जमीन पर कब्जा



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।