अनुप चन्द्र उपाध्याय कि रिपोर्ट
संत कबीर नगर | नहीं रहे राजघाट के महन्थ बालक दास सोमवार सुबह होगा अंतिम संस्कार लखनऊ ले जाते समय रास्ते में तोडे़ दम बेलहर क्षेत्र नंदौर से रुदौली मार्ग स्थित बाबा मोहकम दास के स्थान के महन्थ थे बालक दास रविवार के दिन अंतिम सांस लिए सोमवार के दिन विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा क्षेत्र के श्रद्धालुओं में शोक की लहर दौड़ गई जानकारी के लिए आपको बताते चलें यह बहुत प्राचीन मंदिर है जो बुधा नदी तट पर बसा हुआ है जिसे बाबा मोहकम के स्थान के नाम से जाना जाता है सूत्रों की मानें तो बचपन 8 वर्ष से साधुवाद में रम गए थे बाबा बालक लगभग 70 वर्ष की आयु में परलोक सिधार गए सिद्ध पुरुष की तुलना बाबा बालक दास से की जाती है



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।