रिर्पोट -जावेद अहमद
सेमरियावा। दुधारा थाना क्षेत्र अंतर्गत छपिया सालेहपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान समनानी शराब पी कर कर अपने घर से आज शाम को करीब 4:30 बजे अपने घर से स्कॉर्पियो UP 51 Y 2251 लेकर बस्ती की तरफ़ जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी चालक सेमरियावा चौराहे पर पहुंचा ही था तभी एक बाईक सावर को टक्कर मार दिया। स्कॉर्पियो वाहन चालक सेमरियावा चौराहे से किसी तरह से जान बचा कर भागने लगा तभी इसकी सूचना बाघनगर पुलिस चौकी पर दी गईं। बाघनगर पुलिस चौकी इंचार्ज शैलेंद्र कुमार सिंह सूचना पाते ही अन्य पुलिस कर्मियों के साथ सड़क पर बैरिकेडिंग करके रोकने का प्रयास किया गया लेकिन नशे में धुत चालक ने गाड़ी ओवरस्पीड करके भागने लगा। जैसे ही बाघनगर प्राइमरी स्कूल के समीप पहुंचा की गाड़ी तेज होने की वजह से अनियंत्रित होकर सरकारी बिजली के खंभे से टकरा गई। वाहन पलट गई किसी को भी चोट नही लगी। गाड़ी मे सिर्फ़ एक ड्राइवर ही था। जेसीबी मगा कर चार पहिया वाहन को ग्रामीणों की मदद से वाहन चालक और वाहन को निकाला गया। बाघनगर चौकी प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।