रिपोर्ट- दुर्गेश मिश्र
संतकबीरनगर | महुली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खिरिया में नौ दिवसीय श्री श्री 108 रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसके उपलक्ष्य में बुद्धवार को कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाएं व युवतियां कलश लेकर ग्राम खिरिया से परम पावनी मां सरयू करनाल नदी के देऊवापार चौराहा पर जल भरने निकली।
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खिरिया के कर्मा बाबा स्थान से नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया गया है। जिसके उपलक्ष्य में बुद्धवार को कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाएं व युवतियां कलश लेकर ग्राम पंचायत खिरिया ग्राम के कर्मा बाबा स्थान से कलश लेकर मोल्लापुर , कडसर , जमुनी कला, चकमुहवा, पिडारी होते हुए परम पावनी मां सरयू करनाल नदी के देऊवापार माइनर पर जल भरने निकली। वहां से जल लेकर आने के बाद कलश को यज्ञ स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्थापित किया गया। कलश यात्रा में शामिल कन्याएं व महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए चल रही थीं तो आगे गाजे-बाजे की धुन पर अबीर गुलाल उड़ाते युवा थिरक रहे थे। यात्रा जब सरयू करनाल नदी के देऊवापार माइनर पर पहुंची तो यज्ञाधीश श्रद्धेय देवाशं शास्त्री अवध धाम के द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन कर जल भरवाया।
यज्ञ संचालक बी • डी• पाठक संरक्षक शिवराम चतुर्वेदी
मुख्य यजमान कैलाश नाथ पाठक, ओमप्रकाश राय, शिव प्रकाश, अनुरूध पाठक, मधुसूदन राय आदि मौजूद रहे। कलश यात्रा के साथ श्रीराम कथा का हुआ प्रारंभ नाथनगर विकास खंड के खिरिया गांव में बुद्धवार को कलश यात्रा के साथ श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ। यात्रा में महिलाएं गाजे-बाजे, हाथी व घोड़ों के साथ शामिल हुईं। यज्ञ स्थल खिरिया, मोल्लापुर, जमुनी कला, देवरिया होते हुए परम पावनी मां सरयू करनाल नदी के देऊवापार माइनर पर पहुंचा । जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरा गया। उसके बाद यात्रा वापस यज्ञ स्थल पर पहुंची। रास्ते में हर-हर जयकारों व नारों से श्रद्धालुओं ने वातावरण को गुंजायमान रखा। कथावाचक श्रद्धेय देवाशं शास्त्री ने कहा नौ दिन तक चलने वाले श्रीराम कथा में प्रतिदिन प्रवचन का आयोजन होगा। यात्रा में प्रमोद पाठक , अमित प्रताप मिश्र (पत्रकार) , प्रधान प्रतिनिधि- सुशील राय , श्रवण पाठक,अंगद पाठक, दीपक पाठक, बजरंग पाठक , सिध्द नाथ पाठक आदि मौजूद रहे।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।