साफ संदेश कुशीनगर
कसया कुशीनगर ्: हाटा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोबरही में बुधवार को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव व बिडिओ मुहम्मद जफर ने पूरे बिधि बिधान पूर्वक पंचायत भवन का भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राव ने कहा कि हमारी सरकार गांवों के बिकास के लिए ढेर सारी योजनाएं चला रही है और उसके क्रियान्वयन के लिए समय-समय पर उसका आंकलन कराते हुए लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है इस पंचायत भवन के निर्माण हो जाने से लोगों को मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। पंचायत भवन सभी संसाधनों से लैस रहेगा। यहीं से गांव के विकास का खाका तैयार किया जाएगा। इस पंचायत भवन का निर्माण लगभग 16 लाख की लागत से पंचायत भवन का निर्माण होगा। समारोह को बिडिओ मुहम्मद जफर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सतवंत यादव मण्डल अध्यक्ष बिनोद कुमार गुप्ता राजू आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम आश्रय प्रसाद व संचालन अजय शर्मा ने किया कार्यक्रम के आयोजक ग्राम प्रधान कलावती देवी ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया इस दौरान ग्राम प्रधान डिम्पल पांडेय इशरार अहमद बिजय कान्त मिश्रा प्रदीप दूबे राजेश राव राहुल कुमार संतोष राय कमलेश राय श्रीराम पटेल राकेश गिरि रामदौड रमेश जायसवाल अमित मदेशिया आदि मौजूद रहे




More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।