सन्त कबीर नगर ( दुधारा ) । अपराध मुक्त समाज विषयांतर्गत थानाध्यक्ष दुधारा अनिल दुबे व रिलेक्सो डोमस्वेयर कम्पनी निदेशक अब्दुल्लाह खान तथा शिक्षा गुरु समीउल्लाह खान के साथ बेहतर समाज के लिए चर्चा हुई । कम्पनी निदेशक ने कहा कि आज के दौर मे शिक्षा का स्तर पूर्व की अपेक्षा बेहतर तो है लेकिन जब समाज को बेहतर की दृष्टि से देखा जाता है तो विडंबना स्वरूप लगता है । कोई किसी तरह से कोई किसी तरह से द्वेष की भावना से प्रभावित होते दिखाई देता है जो कही न कही एक प्रकार का अपराध है । संभवतः अपराध का जन्म यही से होता है । ऐसे मे ये लगता है कि शिक्षा का स्तर और बेहतर होना बहुत ही आवश्यक है । इसी क्रम मे थानाध्यक्ष दुधारा अनिल दुबे व शिक्षा गुरु समीउल्लाह खान द्वारा अपराध मुक्त समाज पर विचार व्यक्त किया गया ।
इस अवसर पर शिक्षा गुरु समीउल्लाह खान , कम्पनी मैनेजर फारुख आदि गणमान्य उपस्थित रहे ।
अपराध मुक्त समाज पर हुई चर्चा



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं