सन्त कबीर नगर ( दुधारा ) । अपराध मुक्त समाज विषयांतर्गत थानाध्यक्ष दुधारा अनिल दुबे व रिलेक्सो डोमस्वेयर कम्पनी निदेशक अब्दुल्लाह खान तथा शिक्षा गुरु समीउल्लाह खान के साथ बेहतर समाज के लिए चर्चा हुई । कम्पनी निदेशक ने कहा कि आज के दौर मे शिक्षा का स्तर पूर्व की अपेक्षा बेहतर तो है लेकिन जब समाज को बेहतर की दृष्टि से देखा जाता है तो विडंबना स्वरूप लगता है । कोई किसी तरह से कोई किसी तरह से द्वेष की भावना से प्रभावित होते दिखाई देता है जो कही न कही एक प्रकार का अपराध है । संभवतः अपराध का जन्म यही से होता है । ऐसे मे ये लगता है कि शिक्षा का स्तर और बेहतर होना बहुत ही आवश्यक है । इसी क्रम मे थानाध्यक्ष दुधारा अनिल दुबे व शिक्षा गुरु समीउल्लाह खान द्वारा अपराध मुक्त समाज पर विचार व्यक्त किया गया ।
इस अवसर पर शिक्षा गुरु समीउल्लाह खान , कम्पनी मैनेजर फारुख आदि गणमान्य उपस्थित रहे ।
अपराध मुक्त समाज पर हुई चर्चा

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।