Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

होनहार स्टूडेंट का रास्ता नही रोक सकेगी आर्थिक कमजोरी

Spread the love

ब्रह्माण्ड से हम उतना ले सकते है जितना हम सोच सकते है = अब्दुल्लाह खान

सन्त कबीर नगर ( बेलहर कला )। शिक्षा खण्ड बेलहर कला के ग्राम पंचायत बरगदवा कला स्थित मोहम्मद हनीफ गलर्स इण्टर कालेज के 10 वी व 12 वी क्लास के 60 स्टूडेंट्सो को रीच देयर गोल ( reach there goal ) के उद्देश्य मे रिलेक्सो कम्पनी द्वारा एक विशेष योजना के तहत जीयो मैट्रीक पैड दिया गया तथा एजुकेशन लाइफ के प्लानिंग की जानकारी प्राप्त की गई । इससे पूर्व राष्ट्र गान कर भारतीय संविधान प्रस्तावना पढ़कर शपथ दिलाई गई ।


तदुपरांत स्टूडेंट्सो को एजुकेशन लाइफ के मार्गदर्शन मे मोटिवेट करते हुए कम्पनी निदेशक अब्दुल्लाह खान ने कहा कि ब्रह्माण्ड से हम उतना ले सकते है जितना हम सोच सकते है बट लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित होना चाहिए ।

एजुकेशन लाइफ की महत्ता मे विभिन्न प्रकार से भविष्य की प्लानिंग दिशा मे उन्होंने कहा कि अगर अभी से दिशा निर्धारित नही किया गया तो लक्ष्य को पाना मुश्किल होगा । एजुकेशन लाइफ जीवन का वह सुनहरा अवसर है जिसमे हम मन मुताबिक कैरियर लक्ष्य बनाकर सपने को साकार कर सकते है । उज्जवल भविष्य के निर्माण मे एजुकेशन लाइफ को आवश्यक बताते उन्होने कहा कि आर्थिक कमजोरी की बात अथवा मजबूरी समझकर बीच मे ही कोई स्टूडेंट्स एजुकेशन को न छोड़े इसके लिए कम्पनी पूरी तरह से सहयोग करने के लिए तैयार है ।


दौरान भविष्य प्लानिंग की जानकारी मे 41 स्टूडेंट्स डाक्टर , 9 टीचर , 4 आर्मी , 2 एस आई , 2 इंजिनियर ,1 क्रिकेटर व 1आईएएस बनने की इच्छा जताई ।
उल्लेखनीय है कि अगरबत्ती , टूथपेस्ट , नील , डेंगू डान जैसी अनेको बेहतर उत्पादो के लिए मशहूर कम्पनी रिलेक्सो डोमस्वेयर एलएल पी कम्पनी द्वारा देश की समृद्धि मे एक विशेष योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर होनहार स्टूडेंटो की सहायता करने का पहल किया जा रहा है । इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्सो के एजुकेशन का खर्च कम्पनी उठायेगी । जिससे होनहार स्टूडेंट्स आईएएस , आईपीएस , डाक्टर , इंजीनियर बनने का सपना साकार कर देश की समृद्धि मे अपना योगदान दे सकेंगे ।


योजना का मूल उद्देश्य की पूर्ति मे होनहार स्टूडेंट्स न सिर्फ उज्जवल भविष्य का सपना साकार कर सकेगे बल्कि राष्ट्र के निर्माण मे योगदान भी दे सकेंगे । इसी उद्देश्य के क्रम मे मोहम्मद हनीफ इण्टर कालेज के 10 वी व 12 वी क्लास के स्टूडेंट्सो मे जीयो मैट्रीक किट वितरण किया गया । इससे पूर्व महाराष्ट्र के नाशिक शहर मे परीक्षा की पूर्व तैयारी के तहत इंटरनेशनल मोटिवेशन ट्रेनर किरण मोहिते के मार्गदर्शन मे विभिन्न विद्यालयो के 1000 स्टूडेंट्सो को प्रशिक्षित किया जा चुका है ।
इस अवसर पर कालेज प्रधानाचार्य रिजवान अहमद , अध्यापक सरोज कुमार , कम्पनी मैनेजर फारुख , पूर्व ग्राम प्रधान हबीबुल्लाह खान , हकीकुल्लाह खान , वसीउल्लाह खान आदि उपस्थित रहे ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon