संत कबीर नगर।पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से 74 वां गणतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है उसी कड़ी में जनपद के सेंट्रल पब्लिक स्कूल दुर्गजोत में मुख्य अतिथि AIMIM के प्रदेश संयुक्त सचिव सुनील कुमार यादव की मौजूदगी में 74 वां गणतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।

विद्यालय के उप प्रधानाचार्य आर०के० ने समय से झंडारोहण कर तिरंगे को सलामी दिए तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं ,शिक्षकों अभिभावक गणों को राष्ट्र के एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं को गणतंत्रता दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दिए।

गणतंत्रता दिवस पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रप्रेम कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित शिक्षकों, अभिभावकों एवं अन्य दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्र-छात्राओं के अद्भुत प्रतिभा व कौशल को देख मुख्य अतिथि सुनील कुमार यादव मंत्रमुग्ध हो गए तथा विद्यालय के प्रबंधक ए०के० खान के साथ संयुक्त रूप से छात्र-छात्राओं को एक-एक करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य महमूद हसन, श्रीमती मिश्का सिंह विद्यालय के समस्त शिक्षक, अभिभावक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।