मुन्ना अंसारी जिला संवाददाता महाराजगंज
चौक – महराजगंज। जनपद महराजगंज के थाना चौक क्षेत्रांतर्गत स्थित गुुरु गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले मकर संक्रांति/खिचड़ी मेले की तैयारियों का आज पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा मंदिर परिसर का निरीक्षण कर उपजिलाधिकारी सदर मोहम्मद जशीम व क्षेत्राधिकारी सूर्यबली मौर्य को मेला क्षेत्र में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने के हेतु सभी जरूरी इंतेजाम करने का निर्देश दिया। उन्होंने इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस व अन्य बलों को मेला क्षेत्र में तैनात करने का निर्देश दिए। उन्होंने वाहनों के पार्किंग हेतु सभी एंट्री पॉइंट्स पर पार्किंग व्यवस्था करने का निर्देश दिया। लोगों के आने-जाने व दर्शन हेतु बैरिकेडिंग करने के लिए कहा जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार के भगदड़ व समस्या का सामना न करना पड़े। मेला क्षेत्र में राजस्व, पुलिस, मेडिकल व नगर पंचायत की पर्याप्त टीमें लगायी गई हैं ताकि खिचड़ी मेला को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक चौक सहित मेला प्रबंधन समिति एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित