Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

महाराजगंज:सूचना आयुक्त उ.प्र. सुभाष चंद्र सिंह द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत मांगी गयी सूचनाओं के आवेदन पर सुनवायी करते हुए उनका निस्तारण किया गया

Spread the love

औरंगजेब शेख जिला सह प्रभारी महाराजगंज

महराजगंज ।जनसुनवाई की शुरुआत करते हुए सूचना आयुक्त ने कहा कि आरटीआई के संदर्भ में जवाब दाखिल करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के लखनऊ जाने से जिले में प्रशासनिक कार्य प्रभावित होता है। साथ ही अनेक वादी लखनऊ जाने में सक्षम नहीं होते हैं, जिससे वे अपना पक्ष नहीं रख पाते हैं और कई बार सूचना से वंचित रह जाते हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक माह 10 दिन जनपद स्तर पर जनसूचना के मामलों को सुनने का निर्णय राज्य सूचना आयोग द्वारा लिया गया है। उन्होंने कहा आम जनता के लिए यह पहल बेहद महत्वपूर्ण है। इससे वे स्थानीय स्तर पर अपने मामलों की पैरवी करते हुए वांछित सूचना को प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार की सुनवाई से प्रशासन में भी पारदर्शिता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।उन्होंने कहा कि जनसूचना अधिकारी आरटीआई के मामलों में हर हाल में 30 दिन के भीतर सूचना देना सुनिश्चित करें। यदि वे इस समयसीमा का उल्लंघन करते हैं तो दंड के भागी होंगे।सूचना आयुक्त द्वारा कुल 50 मामलों की सुनवाई करते हुए 35 मामलों को निस्तारित किया गया। 03 मामलों में जिनमे न तो जनसूचना अधिकारी उपस्थित थे और न ही सूचना उपलब्ध करायी गयी थी ल, सूचना आयुक्त महोदय ने जुर्माना भी आरोपित किया। सुनवाई के अंत मे सूचना आयुक्त ने कहा कि आगे से जनपदस्तरीय सुनवाई में सभी विभागों के जनसूचना अधिकारी स्वयं वांछित सूचना व पत्रावलियों के साथ उपस्थित रहें। जनसुनवाई के उपरांत पत्रकारों से वार्ता करते हुए सूचना आयुक्त महोदय ने कहा कि राज्य सूचना आयोग द्वारा 10 दिन आरटीआई संबंधी मामलों की सुनवाई जनपदस्तर पर करने का निर्णय लिया गया है, ताकि बिना प्रशासनिक कार्यों को प्रभावित किये वादियों को सूचना उपलब्ध कराई जा सके। इससे पूरी प्रक्रिया जनसूचना अधिकारी और वादी दोनों के लिए सरल व सुलभ बनेगा साथ ही उन्हें आरटीआई के संदर्भ में शिक्षित व प्रशिक्षित भी किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा गोरखपुर व देवीपाटन के 08 जिलों में जनपद स्तर पर सुनवाई की जा रही है। इस क्रम में मंडल में यह तीसरी व जनपद में पहली सुनवाई थी। आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी।इससे पूर्व सूचना आयुक्त महोदय का स्वागत निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग पर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया और पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया।सुनवायी के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, डीडीओ राकेश कुमार पांडेय, सीएमओ डॉ. नीना वर्मा, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश मिश्रा, अपर उपजिलाधिकारी महेंद्र प्रताप, डिप्टी आरएमओ विवेक सिंह सहित संबंधित विभागों के जनसूचना अधिकारी उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon