Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

निचलौल: बहुआर पुलिस चौकी में सीओ सूर्यबली मौर्य की अध्यक्षता में मानव तस्करी की रोकथाम हेतु चलाया गया जागरूकता अभियान

Spread the love

औरंगजेब शेख जिला सह प्रभारी महाराजगंज

साफ संदेश
निचलौल। जनपद महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन के क्रम में निचलौल पुलिस क्षेत्राधिकारी सूर्यबली मौर्य के नेतृत्व में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के तत्वाधान में आत्मरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत पुलिस आदर्श चौकी बहूआर में आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस के रूप में कार्यक्रम का आयोजन पुलिस एवं अध्यापकों एवं संभ्रांत व्यक्तियों के द्वारा मानव तस्करी की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें जीएसएस प्रभारी सिस्टर जगरानी के द्वारा बताया गया कि किसी व्यक्ति विशेष को डरा धमकाकर,धोखेबाजी या हिंसा द्वारा बंधक बनाकर अपने कब्जे में रखना या उसको खरीदो फरोख्त करना ही मानव तस्करी को जन्म देता है।और एक अपराध को पनपने का कारण बनती है।मानव तस्करी महिलाओं की जिस्मफरोशी के लिए अधिकतर की जाती है।या फिर बच्चों द्वारा भीख मंगवाकर, होटल आदि जैसी जगहों पर रखकर बच्चों कि बहुत बड़े पैमाने पर तस्करी चल रही है।जिसको रोकना अति आवश्यक हो गया है।वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि अशिक्षा, लैंगिक असंतुलन, चाइल्ड पॉर्नग्राफी,बंधुआ मजदूरी आदि जैसी भयंकर समस्या ही मानव तस्करी को जन्म देने का कारण बनता है।मानव तस्करी रोकने के लिए जागरूकता अभियान का चलाना अति आवश्यक है।क्युकी जब तक मानव तस्करी से सम्बन्धित बातों को अभियान चलाकर ही इसकी रोकथाम की जा सकती है।इस कार्यक्रम आयोजन में सीओ सूर्यबली मौर्य सहित चौकी प्रभारी विवेक कुमार सिंह,उपनिरीक्षक फिरोज आलम सिद्दीकी, रामदरश शर्मा,नन्हे शेख,अम्बरीष तिवारी,राधेश्याम यादव,एसएसबी झुलनीपुर,एवं तमाम ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon