संवाददाता अम्बरीष शर्मा साफ़ संदेश रिपोर्टर निचलौल
शितलापुर – निचलौल – महराजगंज। पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉक्टर कौस्तुभ के दिशा निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतीश कुमार सिंह के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी निचलौल सूर्यबली मौर्य के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक निचलौल आनन्द कुमार गुप्ता के निर्देशन में मादक पदार्थ की रोकथाम के क्रम में चौकी प्रभारी शितलापुर उप निरीक्षक मनीष पटेल मय हमराहीयों उप निरीक्षक बृजभान यादव, हेड कांस्टेबल रामभरोस यादव, कांस्टेबल राजेश कुशवाहा, कांस्टेबल भीमल यादव, कांस्टेबल बृजेश कुमार व कांस्टेबल सुरेन्द्र यादव के साथ दिनांक 06.01.2023 दिन शुक्रवार को घटनास्थल बहद ग्राम शितलापुर खेसरहा में 20 कड़ी रास्ते पर भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा के समीप 300 मीटर भारत क्षेत्र से अभियुक्त शिवम साहनी पुत्र रमेश साहनी निवासी डिगही थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज के कब्जे से 180 शीशी नेपाली शराब एक मोटरसाइकिल एच एफ डिलक्स किसमिस सौंफ तथा 200 रुपये बरामद किया गया। उक्त अभियुक्त को मु0अ0सं0 7/2023 धारा 411, 420, 489 भा0द0वि0 व 60/63 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तारी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित