Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

शॉर्ट सर्किट से लगी आग दो भैंस और घर जलकर हुआ खाक

Spread the love

संवाददाता अरविन्द कुमार पटेल साफ़ संदेश रिपोर्टर

महाराजगंज।सदर विधान सभा क्षेत्र के महादेवा में राधेश्याम पुत्र परमेश्वर के घर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घर में लगी आग सारा सामान जलकर राख हो गया और दो भैंस भी जल गई। महादेवा गांव में शॉर्टसर्किट से महादेवा के राधेश्याम के झोपड़ी के घर में आग लग गई जैसे ही घटना की जानकारी सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया को मिली, वैसे ही तुरंत पीड़ित के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार का हाल जानने पहुंचे ,परिजनों को कंबल दिया तथा आर्थिक मदद किया और उच्चाधिकारियों से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।विधायक ने हल्का लेखपाल अभिषेक पटेल को रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को देने का निर्देश दिया। विधायक ने कहा की सरकार से हर संभव मदद दिलाई जाएगी तथा सरकार की आवास योजना के तहत आवास भी मुहैया कराया जाएगा।झोपड़ी में आग लगने से राधेश्याम की झोपड़ी एवं उसमें रखे कपड़े, अनाज , बिस्तर, भूसा, खटिया एवं जरुरी समान के साथ भैसे भी जल गई जलकर राख हो गए। आग लगने के बाद थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के तत्परता से आग को बुझाया गया। जिससे आग फैलने से रोकने में कामयाबी मिल पाई। इस अवसर पर सदर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि इंजी विवेक गुप्ता, आकाश गुप्ता, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, मोलाई प्रसाद, पूर्व प्रधान अजय पटेल, वीरेंद्र लोहिया, नरेंद्र वर्मा, राज कुमार चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon