कोरोना की वजह से दो साल तक नहीं हो पाया महोत्सव
संतकबीरनगर। मगहर महोत्सव के आयोजन को लेकर चेयरमैन प्रत्याशी नगर पंचायत मगहर शैलेश श्रीवास्तव मिक्की भाई ने लगातार सदर विधायक अंकुर राज तिवारी से आग्रह करते रहे। आखिर कार सदर विधायक अंकुर तिवारी ने शासन से मगहर महोत्सव आयोजन की मांग करते हुए इसी क्रम में एक हफ्ता पूर्व लखनऊ में प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से इस वर्ष होने वाले मगहर महोत्सव के आयोजन को सुनिश्चित किए जाने को लेकर चर्चा किए थे । सदर विधायक अंकुर राज तिवारी की पहल पर शासन ने मगहर महोत्सव के लिए 40 लाख रुपये की मंजूरी दे दी है। प्रथम किस्त 13.35 लाख रुपये अवमुक्त कर दिए हैं। विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि सभी तरह के स्थानीय कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं और स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाए। फरवरी में भव्य तरीके से महोत्सव होगा। मगहर में संत कबीर की समाधि और मजार दोनों है। स्थानीय लोगों ने कबीर के विचार को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वर्ष 1950 में मेले की शुरुआत की थी। वर्ष 1987 में मेले को मगहर महोत्सव का नाम दिया गया। यह महोत्सव मकर संक्रांति पर प्रत्येक वर्ष 12 से 18 जनवरी तक कबीर चौरा परिसर में लगता आ रहा है। उन्होंने कहा मगहर महोत्सव का आयोजन भव्य होगा। शासन ने 40 लाख रुपये का बजट मंजूर हो गया है। प्रथम किस्त 13. 35 लाख रुपये मिल गए हैं। जिला प्रशासन को कार्यक्रम की तिथि तय करने की जिम्मेदारी दी गई है।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।