Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

भीखाडांड़ में बीडीओ का औचक निरीक्षण भी हुआ शर्मसार

Spread the love

213 रूपये के मनरेगा मजदूरी मे कमीशन का फंडा

संत कबीर नगर [ बेलहर कला ]- विकास खण्ड बेलहर कला के अधिकारियो के जीवन यापन में 213 रूपये का मामूली मनरेगा मजदूरी भी अहम साबित हो रहा है । कमीशन के रास्ते मनरेगा योजना के तहत कराये जा रहें पटरी पटाई कार्य से संतोषजनक कमाई हो रही है ।
बताते चले कि विकास खण्ड बेलहर कला अंतर्गत ग्राम पंचायत भीखाडाड़ में मनरेगा के तहत कराये जा रहे 04 परियोजनाओं के कार्यो में कुल 96 मनरेगा मजदूर का मस्टररोल जारी कर एपीओ, बीडीओ अपनी जिम्मेदारी को कमीशन की धार से तेज करते हुए ग्राम प्रधान , सचिव तथा रोजगार सेवक के सहयोग से 10 मजदूरों से काम करवा रहे है । बीडीओ द्वारा औचक निरीक्षण को भी शर्मसार करने मे कोई कोर-कसर नही छोड़ा जा रहा है । मौके पर पहुंचने से पूर्व तैयारी की सूचना देकर निरीक्षण किया जा रहा है । बावजूद सच के आईने पर आवरण नही किया जा सका । मनरेगा मजदूरो के सत्यापन के साथ कार्य स्थल सहित श्रमिकों का फोटोग्राफ व हाजिरी रजिस्टर भी नही देखा जा सका । भ्रष्टाचार के दायित्व की इस जिम्मेदारी में तथाकथित मीडिया भी सहयोग करने मे पीछे नही है । पूर्व की ग्राउंड रिपोर्टिंग को झूठा साबित करने की कवायद मे मनरेगा मजदूरी से दूर श्रमिको के बतौर रोजगार चेहरा खिला रही है । लेकिन अफसोस “चोर की दाढ़ी मे तिनका” वाली कहावत जाने कैसे चरितार्थ हो गई । वीडियो ग्राफी मे आ रहे 15/20 मजदूरो को 96 वें मजदूरों की उपस्थिति बताई जा रही है ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon