Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

झूठा आरोप लगाकर पुलिसकर्मियों ने पत्रकार के भाई के साथ पुलिस कस्टडी में किया मारपीट

Spread the love

कुशीनगर। जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सोहंग निवासी पत्रकार अनीश पांडेय ने तुर्कपट्टी थाना पर तैनात तीन सिपाहियों द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर पत्रकार के छोटे भाई के ऊपर गलत आरोप लगाते हुए पुलिस कस्टडी में लेकर मारपीट व उत्पीड़न करने के मामले में कुशीनगर एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की है।
पत्रकार अनीश पांडेय ने बताया कि 29 दिसंबर शाम 6:00 बजे के करीब हमारा भाई अपने दो साथियों के साथ फाजिलनगर से कुछ सामान खरीदकर घर जा रहा था तभी जोकवा बाजार में स्थानीय थाने से संबंध चौकी मधुरिया पर तैनात सिपाही ऋषि पटेल ने हमारे भाई और साथियों के रोककर गलत वार्तालाप करते हुए पुरानी रंजिश के तहत मारपीट कर के हमारे भाई को रात भर लॉकअप में बंद करके पिटाई किया। जिसको अंजाम देने में अन्य दो और पुलिसकर्मी भी शामिल थे।
जिससे उसको गंभीर चोटें आई हैं और आगे उन्होंने बताया कि हमें भी भद्दी-भद्दी गाली देते हुए पुलिसिया रोब दिखाकर गलत तरीके से फंसाकर जेल भेजने की बात कहने लगा।
जिसको लेकर पत्रकारों ने कुशीनगर पुलिस अधीक्षक के गैर मौजूदगी में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने जांच करवाकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

ज्ञापन देने के दौरान अनीश पाण्डेय, मो0 एहतशाम जाफर मिंटू लारी, उजैर अंसारी, शम्स तबरेज बिट्टू, हसनैन अंसारी,एजाज अंसारी व साजिद अंसारी काफी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon