औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख रिपोर्ट महाराजगंज
साफ संदेश
शितलापुर-निचलौल-महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के निचलौल थाना के पुलिस चौकी शितलापुर क्षेत्र के अंतर्गत वार्डर के पिलर नम्बर 502 से पिलर नम्बर 503 यानी शितलापुर खेसरहा से ग्राम सभा मटरा धमउर वार्डर तक उक्त ग्राम पंचायत वार्डर से सटा हुआ गांव है जिस पर कुछ ग्रामीणों द्वारा पुआल खर पतवार आदि सामानों से खाली वार्डर पर भारी अतिक्रमण कर दिया गया था।जिससे पुलिस व एसएसबी व नेपाल के सशस्त्र बल व उच्च अधिकारियों को गस्त (वार्डर तथा क्षेत्र की रखवाली) करने में असुविधा थी।उक्त अतिक्रमण को ध्यान में रखते हुए पुलिस चौकी शितलापुर के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनीष पटेल व एसएसबी की टीम तथा नेपाल सशस्त्र बल की टीम के द्वारा भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के मानवरहित भूमि से अतिक्रमण को ग्रामीणों की मदद से हटाया गया। इस अवसर पर उप निरीक्षक मनीष पटेल के साथ एसआई पूर्णमासी प्रसाद, कांस्टेबल राजेश, कांस्टेबल अमरेश राय, कांस्टेबल सुरेंद्र, कांस्टेबल अमित, कांस्टेबल अंकित वही एसएसबी के जवानों में एसी राजीव, उप निरीक्षक प्रशांत मय पुलिस बल के साथ साथ नेपाल के सशस्त्र बल के जवान मौजूद रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित