औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख रिपोर्ट महाराजगंज
साफ संदेश
निचलौल जनपद महाराजगंज के स्थानीय थाना निचलौल अन्तर्गत ग्रामसभा भेडिहारी में समाजसेवी बृजेश मद्धेशिया द्वारा मुसहर गरीब समुदाय के लोगो में कम्बल वितरित किया गया।जिसमें कार्यक्रम के अतिथि बहुआर चौकी प्रभारी विवेक कुमार सिंह रहे।पूरे प्रदेश में भयंकर शीतलहर और कड़कती ठंड के कारण गरीब लोगो में गर्म कपड़े का काफी अभाव है।जिससे गरीब परिवार ठंड में काफी असहज महसूस करता है।और एक गरीब के लिए ठंडी का मौसम किसी तपस्या से कम नहीं होता है।जिसका कारण सिर्फ गर्म कपड़ों का अभाव है।इसी क्रम में आज भी इंसानियत जिंदा है।जिसका उदाहरण आज ग्रामसभा भेडीहारी में समाजसेवी बृजेश मद्धेशिया द्वारा देखा गया।जिन्होंने मुसहर गरीब असहाय लोगो में कम्बल वितरित कर मानवता की एक मिशाल कायम किया।बृजेश ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।और अगर एक इंसान है तो उसका परम कर्तव्य है कि सामाज में गरीब असहाय लोगो की मदद करना।वहीं चौकी प्रभारी विवेक सिंह ने काफी सराहना करते हुए इस नेक कार्य के लिए शुक्रिया अदा किया।वहीं प्रधान प्रतिनिधि बोनी शेख ने भी कम्बल वितरण में शिरकत किया।और काफी सराहना करते हुए कहा कि गरीबों कि सेवा हेतु हम हमेशा तत्पर रहेंगे।बोनी शेख ने कुछ दिन पहले ही अपने ग्रामसभा मिश्रौलिया में कम्बल वितरण का कार्यक्रम करवाया था।इस कम्बल वितरण कार्यक्रम में मोनू,गामा, उगनी,सुखराज,लोरिक,आदि लोग शामिल रहे।और इस मौके पर चौकी प्रभारी विवेक कुमार सिंह,प्रधान प्रतिनिधि बोनी शेख,समाजसेवी बृजेश मद्धेशिया,राहुल मिश्रा,हरी चौहान,रेखा कुशवाहा,हरिओम दिलीप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं