कुशीनगर। दिनाँक 27 नवम्बर 2021 को कृषक इंटर कालेज मल्लूडीह कुशीनगर के प्रांगण में 1अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक कर्मचारियों की बैठक हुई।
बैठक में बोलते हुए “शिक्षक कर्मचारी अधिकारी पेंशनर्स अधिकार मंच” के जिलाउपाध्यक्ष मु0 मोइनुद्दीन अंसारी ने 30 नवम्बर को अधिक से अधिक संख्या में इको गार्डन लखनऊ पहुचने की अपील की।
अंसारी ने कहा कि जब तक हम मजबूती के साथ आवाज नही उठाएंगे तब तक ये कुम्भकर्णी निद्रा में सोई हुई केंद्र व प्रदेश की सरकार की तन्द्रा नहीं टूटने वाली है।
कुशीनगर जनपद से 5000 से अधिक की संख्या में शिक्षक कर्मचारी, संगठन के संयोजक प्रभुननन्दन उपाध्याय,जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिला मंत्री बृजेश श्रीवास्तव एवं माध्यमिक के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह जिलाउपाध्यक्ष मु0 मोइनुद्दीन अंसारी एवं जिलामन्त्री अनिल दुबे जी के नेतृत्व में लखनऊ के लिए 29 तारीख की रात्रि में सैकड़ो बसों के द्वारा प्रस्थान करेंगे।
इस बैठक में पुरानी पेंशन बहाली, समान कार्य के लिए समान वेतन,कैशलेश चिकित्सा सेवा के समर्थन एवं निजीकरण तथा,एन पी एस के विरोध में माध्यमिक शिक्षक संघ के इकाई अध्यक्ष डॉ0 अरविंद तिवारी, मंत्री अनूप दुबे, जिला संयुक्त मंत्री बिनोद मिश्र,अजय त्रिपाठी, सुनील केशरी, प्राथमिक शिक्षक संघ के अर्जुन सिंह, प्रतिभा सिंह,सीमा मद्धेशिया, रंजू चौबे,चन्द्रप्रभा, मेनका गोंड़ ,अमलेश पांडेय,व्यवासायिक शिक्षक संघ से पद्मावती वर्मा,चन्द्रिका कुशवाहा,निर्मला वर्मा,प्रदीप वर्मा,राजेशसिंह,जयंत सिंह,श्री प्रकाश यादव,रामाधार कुशवाहा, नासिर सिद्दीकी, नूर आलम, शंकर प्रसाद,महेंद्र वर्मा,सोनू यादव, रामप्रताप यादव, अम्बरेश शर्मा, बुलेट ,बैजू पटेल एवं ऑफिसर्स एशोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष श्रीनिवास कुशवाहा,इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
हजारों की संख्या में कुशीनगर जनपद से लखनऊ पहुंचेंगे शिक्षक कर्मचारी।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि