रिपोर्ट-कुलदीप सिंह भदौरिया
कानपुर देहात।जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में सर्वप्रथम जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि शुक्रवार को 32 यूडीआईडी कार्ड बनाये गये है जिला अस्पताल में यूडीआईडी कार्ड का कैम्प चल रहा है जिसमें करीब 100 लोगों को दूरभाष के माध्यम से बुलाया जाता है जिसमें कम लोग कैंप में आ रहे है, इस पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने निर्देशित किया कि इसमें लगकर ज्यादा से ज्यादा यूडीआईडी कार्ड बनवाये जाये। वहीं गोल्डन कार्ड की जानकारी देते हुए डा0 सुखलाल वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को 580 गोल्डन कार्ड बनाये गये है तथा 27 लोगों को गोल्डन कार्ड से लाभ दिया गया है। वहीं सहायक श्रमायुक्त अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर डाटा अपडेट नही हुआ है, करीब प्रतिदिन छः हजार ई-श्रम कार्ड प्रतिदिन बन रहे है, वहीं अब कुल 2 लाख 25 हजार ई-श्रम कार्ड बन गये है। इस पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं में प्रगति लाये तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। इस मौके पर अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।