संत कबीर नगर। जनपद में चल रहे विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के क्रम में 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवक / युवतियों का मतदाता सूची में नाम बढ़ाने हेतु दिव्यांग मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विकास भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं द्वारा बैनर, पोस्टर आदि के माध्यम से लोगों को मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया जाएगा, जिससे जनपद में चल रहे विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ेगी।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी /अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीडी शुक्ल, डीपीआरओ राजेंद्र प्रसाद, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।


                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं