रिपोर्ट-अनीश पाण्डेय
फाजिलनगर,कुशीनगर । नगर पंचायत फाजिलनगर के सब्जी मंडी के किनारे स्थित एक मकान के पास एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने पर बाजार में अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए कार्यवाही में जुट गयी।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को लगभग शाम छः बजे पटहेरवा थाना क्षेत्र के फाजिलनगर कस्बे स्थित सब्जी मंडी में एक मकान के पास कुछ लोग एक व्यक्ति को जमीन पर पड़े पाया। पास जाकर देखने पर वह मृत अवस्था में मिला। इसकी जानकारी होते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गया। इसी बीच कुछ लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया।
मौके पर पहुंची पटहेरवा पुलिस ने शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया तो लोगों ने उसकी पहचान क्षेत्र के गांव जोगिया इच्छा राय टोला निवासी इसराफिल पुत्र रोजद्दीन उम्र 45 बर्ष के रूप में हुआ। लोगों का कहना है कि उक्त व्यक्ति शाम से ही शराब के नशे में धुत्त होकर बाजार में घुम रहा था कुछ देर पहले वह जमीन पर सो गया इसी दौरान संभवत: उसका मौत हो गया। मृतक के दो बेटे और एक बेटी है। बड़े बेटे ने बताया कि वह पेंटिंग का कार्य करते थे।
सुबह घर से पेंटिंग करने की बात कह कर फाजिलनगर आये थे। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक अपराध पटहेरवा उमेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिये भेजा जा रहा है। प्रथम दृष्टया मौत का कारण अत्यंत नशे में होना लग रहा है। आगे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविकता का पता चल सकेगा।


                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं