साफ संदेश संतकबीरनगर। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के निर्देशन में जनपद माह नवम्बर का समस्त थानों के कार्यप्रणाली के बारे में 11 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक एक आनलाइन पोल कराया गया था। जिसमे आनलाइन पोल में आमजनमानस को पुलिस व मीडिया के माध्यम से जागरुक करते हुए ट्विटर, डिजिटल प्लेटफार्म, आईजीआरएस, एफआईआर, एनसीआर फीडबैक, पासपोर्ट व चरित्र सत्यापन रिस्पांस टाइम का मूल्यांकन किया गया था। इसमें आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता के बारे में शिकायतकर्ताओं के सुझाव लिये गये, जनपद के सभी थानों में दर्ज एफआईआर व एनसीआर के वादियों को फोन कर फीडबैक लिया गया कि वे केस दर्ज होने के बाद कार्यवाही से संतुष्ट हैं या नहीं। इस आनलाइन पोल को डिजिटल प्लेटफार्म के अन्य माध्यम ट्विटर, फेसबुक, वाट्सएप्प आदि पर लिंक भेजकर आनलाइन पोल भी कराया गया जिसके आधार पर सभी थानों की रैंकिंग तय की गई थीं। इस वोटिंग का उद्देश्य आमजनमानस से प्राप्त सुझावों का उपयोग कर जनपद में पुलिस थानों की कार्यप्रणाली में सुधार कर अधिक जनप्रिय एवं व्यवहारकुशल बनाना है। आमजन द्वारा इस पोल के माध्यम से ट्विटर पर 2408 वोट, डायरेक्ट पोल पर 7946, एफआईआर, एनसीआर वादी द्वारा 268, आईजीआरएस पर 578 व पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन के 2821 प्रकरणों पर अपनी राय व्यक्त की गई, जिसके आधार पर अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर द्वारा संतकबीरनगर जनपद में थाना बेलहरकला को प्रथम स्थान व थाना महुली को द्वितीय स्थान दिया गया है। इस पोल में थाना कोतवाली खलीलाबाद को तृतीय, महिला थाना को चतुर्थ, थाना दुधारा को पांचवा, थाना धर्मसिंहवा को छठा, थाना मेहदावल को सातवां, थाना बखिरा को आठवां व थाना धनघटा को नौवां स्थान प्रदान किया गया।

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित