Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जटहां बाजार थानाध्यक्ष ने नारी सशक्तिकरण के प्रति छात्राओं को किया जागरूक

Spread the love

साफ संदेश कुशीनगर

कुशीनगर । शासन द्वारा बालिकाओं व महिलाओं के प्रति सुरक्षा को लेकर जागरूकता एवं महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में थानाध्यक्ष जटहाँ बाजार राजकुमार बरवार मय टीम द्वारा लाचीदेवी इंटर कॉलेज में नारी सशक्तिकरण हेतु जागरुकता अभियान चलाया गया। जिसमें छात्राओं को यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएं जैसे वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने सीयूजी नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर विद्यालय के छात्राओं को जागरुक किया गया तथा इस बात से अवगत कराया गया की जनपद कुशीनगर के प्रत्येक थानों पर महिला सुरक्षा विशेष दल, एण्टी रोमियो टीम एवं महिला हेल्पडेस्क का गठन किया गया है जो कभी भी आवश्यकता पड़ने पर सम्बंधित थाना/एंटी रोमियों टीम व महिला हेल्प डेस्क की मदद लिया जा सकता है तथा उ0प्र0 पुलिस द्वारा संचालित महिलाओं/बालिकाओं व छात्राओं हेतु चलाये जा रहे नम्बरों पर बेझिझक कॉल करना चाहिए।
छात्राओं से वार्ता कर उनके अन्दर आत्मविश्वास को बढ़ाया गया एवं महिला अधिकारों के संबंध में जागरुक करते हुए निर्भीक होकर अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करने व शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया गया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon