बगैर किसी भेद भाव के सरकार की सभी जनकल्याण कारी योजनाएं पंहुचेंगी आपके द्वार
संतकबीरनगर। जनपद संत कबीरनगर के सेमरियावां ब्लाक के ग्राम तेनुहारी सोयम निवासी श्याम नारायण तिवारी उर्फ श्यामू बाबा 22 वर्षों से लोगो की सेवा कर रहे हैं। श्याम नारायण तिवारी उर्फ श्यामू बाबा का शिक्षा इंटरमीडिएट ,पिता ओंकार नाथ तिवारी , माता स्व मालती देवी , जन्मतिथि :16/04/1982 , उम्र :40 वर्ष , विगत वर्ष 1960 के करीब कस्बा खलीलाबाद में इनके पिता ओंकार नाथ तिवारी नौकरी के सिलसिले में आए। यहां उन्हों ने गोला बाजार , रगडगंज निवासी एक सेठ के यहां परचून की दुकान पर कई वर्ष तक नौकरी की , तत्पश्चात कुछ पैसे इकट्ठे करके मुखलिसपुर रोड , खलीलाबाद पर अपनी खुद की परचून की दुकान खोल ली फिर इन्होंने अपनी शादी कर ली और विष्णु उपाध्याय के मकान में भाड़े पर रहने लगे । वहां इनके तीन बेटा एवम तीन बेटी हुए , जिनमें से श्याम नारायण तिवारी तीनों बेटियों के बाद पैदा हुए , पुत्रों में मझले श्याम नारायण तिवारी की बचपन से समाजसेवा एवम राजनीति के प्रति रुझान थी । श्याम नारायण तिवारी तत्कालीन सांसद स्व भालचंद यादव की कार्यशैली एवम लोकप्रियता से प्रभावित रहते थे ।उम्र के अट्ठारहवें वर्ष में पंहुचते पहुंचते श्याम नारायण तिवारी ने नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी ज्वाइन कर अपनी सक्रियता दिखाई और सैकड़ों सदस्यों को पार्टी से जोड़ा एवम पार्टी के हर कार्यक्रम में जनबल के साथ बढ़ चढ़ कर कार्य किया । जिससे प्रभावित होकर तत्कालीन राष्ट्रीय सचिव स्व राममिलन त्यागी जी ने उनको नवगठित जिला संत कबीर नगर का नेलोपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बना दिया । नेलोपा में रहते हुए श्याम नारायण तिवारी ने खलीलाबाद के रिक्शा चालकों मालिको की तमाम जनसमस्याओं को लेकर खुद का रिक्शा यूनियन बनाया , जिसमें सर्वसम्मति से ये अध्यक्ष चुने गए । फिर इनकी अगुवाई में तत्कालीन सरकार एवम नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के खिलाफ आंदोलन किया गया।फिर नवगठित जिला संत कबीर नगर को तत्कालीन सरकार द्वारा पुनः तोड़े जाने पर सभी दलों द्वारा किए जा रहे जनांदोलन जिसकी अगुवाई तत्कालीन सांसद स्व भालचंद यादव कर रहे थे , आपने अपने साथियों सहित रेल रोको अभियान एवम हाइवे चक्का जाम आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इसी बीच इन्हों ने अपने वार्ड पुरानी तहसील से अपने परम मित्र संतोष श्रीवास्तव उर्फ गिल्लू को निर्दलीय सभासद का चुनाव लड़वाया , जो कि मात्र एक वोट से चुनाव हार गए । तत्पश्चात आगामी निकाय चुनाव में खुद श्याम नारायण तिवारी ने अपने वार्ड पुरानी तहसील से निर्दलीय सभासद चुनाव लडा , जिसमें इनको चंद मतों से पराजय हासिल हुई । फिर पच्चीस वर्ष की उम्र में श्याम नारायण तिवारी ने लोकदल (चौधरी सुनील सिंह) ज्वाइन कर लिया फिर ये लोकदल के भी संतकबीर नगर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बनाए गए । इसी बीच इनको गैर राजनीतिक संगठन अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (केसी पांडे गुट)का खलीलाबाद नगर सचिव एवम तत्पश्चात संत कबीर नगर का जिला महासचिव भी बनाया गया । जिसके तत्कालीन जिलाध्यक्ष अजीत नाथ मिश्र थे । फिर ये पूर्वाचल के कद्दावर नेता,कैबिनेट मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी के सुपुत्र भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी के करीब आए और लोकसभा चुनाव में उनका साथ दिया । कुछ वर्षों तक उनके साथ रहने के पश्चात श्याम नारायण तिवारी ने बीजेपी उत्तर प्रदेश के कद्दावर प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर रमापति राम त्रिपाठी के सुपुत्र शरद त्रिपाठी के साथ लग उनके लोकसभा चुनाव में ही भाजपा ज्वाइन कर लिया । फिर श्याम नारायण तिवारी भाजपा में सक्रिय हो अपने तत्कालीन बूथ वार्ड नंबर 07, पुरानी तहसील बूथ अध्यक्ष बनकर कार्य किए ,फिर इनको बीजेपी कोतवाली सेक्टर का सेक्टर प्रमुख बनाया गया । फिर श्याम नारायण तिवारी और उनकी धर्म पत्नी श्रीमती मंजू तिवारी ने बीजेपी सदस्यता अभियान में सैकड़ों सदस्य बनाया तथा दोनों ने सक्रिय सदस्यता हासिल की । तत्पश्चात श्याम नारायण तिवारी की धर्म पत्नी श्रीमती मंजू तिवारी को भाजपा खलीलाबाद का नगर मंत्री बनाया गया , फिर दस वर्षो तक खुद के वार्ड नंबर 07, पुरानी तहसील आरक्षण में आरक्षित होने की वजह से श्याम नारायण तिवारी सभासद चुनाव न लड़ सके । पिछले 2017 नगर निकाय चुनाव में श्याम नारायण तिवारी द्वारा उनके करीबियों के लिए खलीलाबाद नगर पालिका के विभिन्न चार वार्डों के चार टिकट मांगे गए , जिसको पार्टी द्वारा सहर्ष स्वीकार कर टिकट दिया गया । चुनाव में इनकी धर्मपत्नी श्रीमती मंजू तिवारी को अन्य वार्ड नंबर 18, पुरानी तहसील उत्तरी से टिकट मिला । श्याम नारायण तिवारी के चार सभासद प्रत्याशी हालांकि चुनाव में विजय हासिल न कर सके । परंतु इन्हों ने अपने अपने वार्डों में बेहतरीन प्रदर्शन कर बीजेपी के मत प्रतिशत को बढ़ाया । अब जबकि इनकी खुद की सीट पुरानी तहसील दस वर्षों बाद सामान्य महिला आरक्षित हुई है जो कि वर्तमान परिसीमन (सीमा विस्तार) में पिछले वार्ड नंबर 07, पुरानी तहसील (दक्षिणी) एवम वार्ड नंबर 18 ,पुरानी तहसील(उत्तरी) को मिलाकर वर्तमान में वार्ड नंबर 12 , पुरानी तहसील हो गया है । अब इसी सीट से बीजेपी अपने समर्पित कार्यकर्ता श्याम नारायण तिवारी जो कि वर्तमान में भाजपा रेहड़ी पटरी व्यवसाय प्रकोष्ठ , संत कबीर नगर के जिला संयोजक भी हैं , इनकी धर्मपत्नी श्रीमती मंजू तिवारी , पूर्व नगर मंत्री , भाजपा , खलीलाबाद सभासद प्रत्याशी भाजपा , वार्ड नंबर 12, पुरानी तहसील , नगर पालिका परिषद ,की प्रबल दावेदार भी हैं। वर्तमान में श्याम नारायण तिवारी खलीलाबाद के टैक्सी / टेंपो चालकों के नेता भी हैं । तथा भाजपा से संत कबीर नगर रेहड़ी पटरी व्यवसाइयों के जिला संयोजक भी हैं । उक्त की जानकारी श्याम नारायण तिवारी ने एक प्रेसवार्ता के दौरान दी । उन्होंने लोगों से अपील की कि चुनावी मैदान में आपका ये भाई /आपका बेटा अपनी धर्मपत्नी श्री मती मंजू तिवारी को वार्ड नंबर 12, पुरानी तहसील , नगर पालिका परिषद सीट से भाजपा के सिंबल कमल के फूल से सभासद पद हेतु चुनाव लडा रहा हूं , अगर आपने हमें अपना आशीर्वाद देकर जिताया तो वादा है आपसे , आपके वार्ड नंबर 12 ,पुरानी तहसील में विकास दिखेगा , हमने बिना कोई चुनाव जीते सैकड़ों राशन कार्ड , सैकड़ों स्मार्ट कार्ड , सैकड़ों आधार कार्ड , अनगिनत आवास , अनगिनत विधवा , वृद्धा पेंशन ,को निःशुल्क आमजनता में उपलब्ध करवाया है , कोरोना काल में भी आप आम जन की हर संभव सेवा किया है ।जो कि आप सभी जानते हैं । विश्वास रखिए भाजपा सरकार की सभी जनकल्याण कारी योजनाएं आपके द्वार पंहुचेंगी बगैर किसी भेद भाव के।
More Stories
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं