संत कबीर नगर। मेहदावल तहसील अंतर्गत रमवापुर गांव वासियों ने एसडीएम को कोटेदार के विरुद्ध दिया शिकायती पत्र।
विकासखंड बेलहर कला के ग्राम पंचायत रमवापुर ग्राम वासियों ने ग्राम प्रधान श्याम जीत यादव के साथ उप जिला अधिकारी मेहदावल को दिया शिकायती पत्र। पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि रमवापुर ग्राम पंचायत का राशन कोटा 30 वर्षों से दूसरे ग्राम पंचायत का व्यक्ति चला रहा है, जो काफी दबंग व चालबाज है, जबकि घटतौली के साथ-साथ कभी-कभी अंगूठा लगवाकर गल्ला ही नहीं देता है, और शिकायत करने पर गाली गुप्ता देता है। जिससे परेशान होकर ग्राम वासी रमवापर ग्राम पंचायत के किसी पात्र व्यक्ति के नाम से कोटा चयन की मांग किया है।
प्रधान ने कोटेदार के खिलाफ दिया शिकायती पत्र

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।