औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख रिपोर्ट महाराजगंज
निचलौल।जनपद महराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के नेतृत्व में व क्षेत्राधिकारी सर्किल निचलौल सूर्य बली मौर्य के कुशल पर्यवेक्षण में निचलौल थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता के निर्देशन में खाद एवं खाद्यान्न पदार्थों की तस्करी रोकने के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस चौकी प्रभारी वीके सिंह ने मुखबिर की सूचना मिलने पर झूलनीपुर से ग्राम बहुआर कला लाइन टोला जाने वाली बॉर्डर डेवलपमेंट रोड के किनारे पुलिया के पास गन्ने के खेत में भारत से नेपाल राष्ट्र में तस्करी हेतु रखी 12 बोरी यूरिया खाद भारतीय मार्का सरदार नीम कोटेड यूरिया बरामद कर थाना स्थानीय पर अंतर्गत सीमा शुल्क अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। वीके सिंह ने बताया कि यह एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।जिससे अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस टीम पूरी तरह से कमर कस चुकी है।अपराधियों को हर हाल में बख्शा नहीं जाएगा।तस्कर एवं अपराधी किस्म के व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर नकेल कसने पर काफी हद तक पुलिस टीम जुटी हुई है।बरामद करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विवेक कुमार सिंह हेड कांस्टेबल योगेन्द्र सिंह,हेड कांस्टेबल अभिलेश कुमार,हेड कांस्टेबल अजित कुमार शाही सहित अन्य पुलिसकर्मी गण मौजूद रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित