साफ संदेश,संतकबीरनगर। पुलिस विभाग में कोई भी मामला हो उसे कुशलतापूर्वक हल करने में माहिर माने जाने वाले एस एच ओ सर्वेश राय को मिली हत्या के मामले में सफलता।
खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत 11 जुलाई को अजगइबा घाट पर एक शव को बोरे में भर कर दाह संस्कार करने हेतु लाया गया था। मरघट की रखवाली करने वाले (डोम) को शक होने पर डॉयल 112 पर सूचना दी गयी थी। जिसके उपरान्त थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोर्स्टमार्टम हेतु भेज दिया गया था, तथा रोहित चौधरी पुत्र महेन्द्र चौधरी निवासी ग्राम मीरघाट थाना चौक जिला वाराणसी की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 396 / 2022 धारा 302 / 201 भा0द0वि0 बनाम संजय पुत्र राजकुमार ग्राम जंगलऊन (बेलदारी टोला) थाना कोतवाली खलीलाबाद व 02 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा शिनाख्त की गयी तो पता चला कि उक्त शव उसके भांजे सिकन्दर पुत्र रामनगीना निवासी ग्राम नरायनपुर थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर का है। जिस पर पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सोनम कुमार के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद सर्वेश कुमार राय नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 396 / 2022 धारा 302 / 201 में वांछित अभियुक्त कोतवाली थाना क्षेत्र के दिलीप पुत्र लंगड़ निवासी बनोहिया पोस्ट उतरावल को मुखबिर की सूचना पर नगवा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया। घटना में संलिप्त मुख्य अभियुक्त संजय पुत्र राजकुमार कोतवाली थाना क्षेत्र जंगलऊन (बेलदारी टोला) को 20अगस्त को ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी चौकी कलेक्ट्रेट उ0नि0 श्री राकेश कुमार, का0 अभिषेक कुमार, का0 विजय कुमार शामिल रहे।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।