अनिल कुमार राजभर
बीसवीं वर्षगांठ के अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का किया गया आयोजन
कुशीनगर जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र अंतर्गत मदरसा अस्र हाफिज नगर पकड़ियार बाजार में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें प्रतिभागियों को पुरस्कार से नवाजा गया। कुशीनगर जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र अंतर्गत मदरसा उलूमें अस्र हाफिज नगर पकड़ियार बाजार की प्रांगण में विगत 27 नवंबर 2022 को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें आज दिनांक 4 दिसंबर 2022 को भव्य आयोजन के साथ परिणाम घोषित किया गया जिसमें प्राथमिक वर्ग जूनियर वर्ग तथा हाईस्कूल वर्ग विजेता अभ्यर्थियों को पुरस्कार से नवाजा गया जिस के मुख्य अतिथि विजय कुमार दुबे सांसद कुशीनगर विवेकानंद पांडे विधायक खड्डा तथा विशिष्ट अतिथि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कुशीनगर लालमन प्रसाद द्वारा किया जाना सुनिश्चित किया गया था किंतु अपरिहार्य कारणों से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का आगमन ना हो सका जिसके कारण उपस्थित मंचासीन अतिथियों द्वारा पुरस्कार का वितरण समारोह संपन्न हुआ तदैव मदरसा प्रबंधन एवं समस्त आम जनमानस आक्रोश व्याप्त है क्योंकि 1 माह पूर्व दिए गए सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न होना था किंतु समय से उपस्थित ना होने की वजह से क्षेत्रीय लोगों में काफी रोष व्याप्त है आपको बता दें की मंचासीन पदाधिकारी एवं उपस्थिति अतिथि गणों द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें प्राथमिक वर्ग के अयान सिद्दीकी मसीऊद्दीन सिद्दीकी ग्राम नारायणपुर पोस्ट मलूकही कुशीनगर को साइकिल, ललिता यादव पुत्री रामविलास यादव ग्राम खैरटिया शीतलापुर पोस्ट सिगंहा जनपद कुशीनगर को डिनर सेट, राजन गुप्ता राजन पुत्र श्री गुड्डू गुप्ता ग्राम मठिया आलम पोस्ट खजुरी बाजार जनपद कुशीनगर को दीवार घड़ी, जूनियर वर्ग में मोहम्मद शमी पुत्र जनाब मोहम्मद आरिफ ग्राम पोस्ट पकड़ियार बाजार जनपद कुशीनगर को टेबलेट, आशुतोष सिंह पुत्र श्री रामनिवास सिंह ग्राम मठिया खुर्द पोस्ट सिंगहा जनपद कुशीनगर को एंड्राइड मोबाइल, अनिल कुशवाहा पुत्र श्री हरेंद्र कुशवाहा ग्राम चंद्रपुर पोस्ट गोबरही जनपद कुशीनगर को पंखा तथा हाई स्कूल बोर्ड में अर्जुन चौहान पुत्र श्री चंद्रिका चौहान ग्राम नारायणपुर पोस्ट नेबुआ रायगंज जनपद कुशीनगर को लैपटॉप शकील पुत्र श्री ताहिर अली ग्राम पिपरा बर सिवान पोस्ट हरपुर माफी जनपद कुशीनगर को एंड्राइड मोबाइल देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन के प्रधानाचार्य हाफिज मंजूर अहमद कासमी का कहना था कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2022 में पूरी तरह से पारदर्शिता को प्रदर्शित किया गया है किसी भी तरह की कोई त्रुटि या भेदभाव की भावना की दृष्टि से नहीं देखा गया है उन्होंने मीडिया के सामने संबोधन में कहा कि मुख्य अतिथि विजय कुमार दुबे सांसद कुशीनगर तथा खड्डा विधानसभा के विधायक विवेकानंद पांडे द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाना होना निश्चित था किंतु अपरिहार्य कारणों के द्वारा इस कार्यक्रम में सांसद और विधायक दोनों उपस्थित ना हो सके जिससे विद्यालय प्रबंधन एवं आसपास के समस्त सम्मानित लोगों में असंतोष की भावना पैदा हुई है मीडिया द्वारा आम जनमानस से बातचीत करते हुए लोगों में आक्रोश पाया गया कि यह प्रोग्राम एक मदरसे के नाम से आयोजित किया गया था इसलिए सांसद कुशीनगर और खंडा विधायक विवेकानंद पांडे जी उपस्थित ना हो सके भारतीय संविधान में वर्णित सर्व समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए एकरूपता की भावना होना सुनिश्चित है किंतु आम जनमानस से बातचीत करते हुए मीडिया प्रभारी द्वारा यह अनुमान लगाया गया है कि ग्रामीण अंचल में एक मदरसे के नाम पर आयोजित इस कार्यक्रम मेघा बना लेना सांसद और विधायक द्वारा कही न कही जातीयता के भेदभाव को दर्शाता है इसके मद्देनजर इस समाज में काफी आक्रोश का माहौल बना हुआ है।






More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।