Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

छात्र- छात्राओं को वितरित किए गए स्मार्ट फोन

Spread the love

संतकबीरनगर। सरदार पटेल डिग्री कालेज बरगदवा और गौतम बुद्ध महाविद्यालय पचपेड़वा में छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया।

जिसके मुख्य अतिथि विकासखंड बघौली के प्रभारी बी डी ओ दिलीप पांडेय रहे। स्मार्ट फोन पाकर छात्रों के चेहरे खिल गए। शिक्षकों ने छात्रों से स्मार्ट फोन का सदुपयोग करने की बात बताई। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजनांतर्गत 2021-22 के तहत सरदार पटेल डिग्री कालेज में 224 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए तथा गौतम बुद्ध महाविद्यालय में 73 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। सरदार पटेल डिग्री कालेज में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक राम रक्षा चौधरी ने किया, उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन का उपयोग शिक्षा कार्य मे किया जाए।

पाठ्यक्रम की जटिलता भी आज के समय मे इंटरनेट के माध्यम से हल की जा सकती है। मोबाइल फोन का वितरण नियुक्ति प्रभारी नोडल अधिकारी दिलीप पाण्डेय के निर्देशन में हुआ।

दिलीप पांडेय ने कहा कि वर्तमान समय मे स्मार्ट फोन, टैबलेट व लैपटॉप आदि के बिना शिक्षा पूर्ण नही हो सकती, बशर्ते इसका प्रयोग सकारात्मक होना चाहिए, उन्होंने आगे बताया कि स्मार्ट फोन व लैपटॉप का प्रयोग विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी किया जा सकता है। मोबाइल फोन पाने वाले छात्रों ने योजना की सराहना किया। इस अवसर पर प्रबंधक रामरक्षा चौधरी, प्राचार्य पूर्णिमा मालवीय, शिक्षक विजय चौधरी,वीरेन्द्र यादव,दीपक सिंह,कृष्ण देव यादव,देवेंद्र सिंह,राम सागर चौधरी, शिक्षक- शिक्षिकाये छात्र-छात्राओंं सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon