रिपोर्ट- जावेद अहमद
सेमरियावा,संतकबीरनगर। संत कबीर नगर जिले के ए आर सी डिग्री कॉलेज मुड़ाडीहा बेग मे आज दिनाक 4/12/2022 को बच्चो में टैबलेट वितरण किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए चलाई जा रही टेबलेट वितरण योजना की कड़ी में रविवार को छात्रों में टैबलेट का वितरण हुआ। सेमरियावा ब्लॉक के बीडीओ प्रभारी संत राम चौधरी ने बीए,बी एस सी छात्राओं मे टेबलेट वितरण किया। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर मेधावी को टैबलेट देने का निर्णय लिया और धरातल पर पारदर्शिता के साथ उसका वितरण किया जा रहा है। आज वे मेधावी तब बन सकते हैं जब वे हर क्षेत्र के आधुनिक तकनीक की जानकारी रखें। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया यह टैबलेट बहुत महत्वपूर्ण है । भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश संकल्प के क्रम के तहत टैबलेट वितरण कार्यक्रम ए आर सी डिग्री कॉलेज विकासखंड सेमरियावा में आयोजित किया गया।भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार ने वादा किया था कि सरकार बनते ही छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन व टेबल वितरण करेंगे, उन्होंने बताया कि सरकार अपने वादों पर खरा उतर रही है और हर क्षेत्र में विकास की गति तेज पकड़ी है। टैबलेट पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा यूपी फ्री टैबलेट योजना को शुरू किया गया है। फ्री टैबलेट योजना का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरित करना है और शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाना है। लाभार्थी टैबलेट का उपयोग करके टेक्नोलॉजी के प्रति अधिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और अपना स्किल डेवलप भी कर सकेंगे। राज्य के वे बच्चे जो ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, तकनीकी और डिप्लोमा, पैरामेडिकल, बी.टेक आदि में शिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। टैबलेट के साथ-साथ छात्रों को डिजिटल एक्सेस भी दिया जायेगा जिससे वह टैबलेट का उपयोग शिक्षा हेतु, नौकरी हेतु, अन्य स्किल डेवलपमेंट के लिए कर सकें। इस मौके पर कानून गो सेमरियावा, लेखपाल राकेश श्रीवास्तव,राजाराम, नेबूलाल,एम डी चौधरी तथा कॉलेज के प्रमुख डॉo श्रवण कुमार सिंह, डॉo प्रभाकर नाथ पांडेय,डॉक्टर सदी, प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह, हरिश्चंद्र, दिवेश पाण्डेय, अखिलेश कुमार वजहुल कमर, शमीम बानो, डॉo रुखसार फातिमा, स्मिता श्रीवास्तव,अनुपमा शुक्ला, आशा यादव, डॉo प्रियंका सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।