साफ संदेश कुशीनगर


तुर्कपट्टी,कुशीनगर: नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण संग जन्मोत्सव के क्रम में बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर के मनोविज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 सत्यप्रकाश व डॉ0 रीना मालवीय ने जन्मदिन के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। डॉ0 सत्यप्रकाश ने पौधों हेतु संस्था को आर्थिक सहयोग भी किया।
इस अवसर पर नयी दिशा अध्यक्ष प्रो0 सीमा त्रिपाठी,बीएड विभाग अध्यक्ष प्रो0 कुमुद त्रिपाठी,मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष प्रो0 राम भूषण मिश्र,डॉ0 निगम मौर्य,डॉ0 विशेषता मिश्रा,नेबुलाल,राजकिशोर,नयी दिशा उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार मिश्र,सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र इत्यादि उपस्थित रहें।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।