साफ संदेश कुशीनगर

जनपद कुशीनगर के थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलियाति चौराहे के समीप श्री शुभ नारायण उच्चतर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पूरब मेन रोड पर श्रीफल का पेड़ मे जाकर मोटरसाइकिल चालक लड़ गए घटनास्थल पर है दोनों व्यक्तियों का मौत हो गई दोनों व्यक्त तिलकवनिया घुघली क्षेत्र के रहने वाला व्यक्ति दीपक कुमार पुत्र हरिप्रसाद उम्र लगभग 22 वर्ष व अर्जुन कुमार पुत्र श्याम सुंदर उम्र लगभग 25 वर्ष बताया गया है दोनों व्यक्तियों का शव एंबुलेंस के द्वारा घुघली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाया गया वहां से पीएम के लिए जिला अस्पताल महाराजगंज भेज दिया गया है यहां पर तैनात पुलिसकर्मी द्वारा मदद किया गया है पुलिसकर्मी में तैनात यस आई देवेंद्र प्रताप मिश्र, कांस्टेबल आशुतोष मिश्र, कांस्टेबल मुकेश यादव, कांस्टेबल अनिल यादव व जनता जनार्धन उपस्थित रहे प्राप्त सूत्रों से पता चला है की शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।