साफ संदेश कुशीनगर
रोटरी क्लब कुशीनगर के निदेशक अंकित गर्ग ने कसया स्थित वृद्धाश्रम में समस्त वृद्धजनों को रात्रिभोज कराकर अपना जन्मदिवस बनाया और जन्मदिवस की खुशियों को वृद्धजनों के साथ साझा किया। इस अवसर पर रोटरी के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। वृद्धजनों ने भी रोटरी के सदस्यों को पुनीत कार्य हेतु आशीर्वाद प्रदान किया। रोटरी के निदेशक अंकित गर्ग ने बताया कि हम सभी रोटरी सदस्य प्रत्येक राष्ट्रीय एवं धार्मिक त्योहारों पर वृद्धाश्रम आते हैं और वृद्धों के साथ त्यौहार मनाकर अपनी खुशियों को साझा करते हैं। इसी क्रम में आज जन्मदिन पर भी वृद्धजनों से आशीर्वाद प्राप्त करने हम समस्त रोटरी सदस्य वृद्धाश्रम में उपस्थित हुए हैं।
रोटरी के अध्यक्ष डॉ एमएच खान ने ने बताया कि विगत दो वर्षों से हम लोग लगातार सबका कुशलक्षेम लेने वृद्धाश्रम आ रहे हैं इस माह के प्रारंभ में ही छ: वृद्धजनों का मोतियाबिंद ऑपरेशन गोरखपुर में रोटरी द्वारा कराया गया है।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ एम एच खान, सचिव वाहिद अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप रौनियार, उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्त, उपाध्यक्ष साहिल अहमद, कोषाध्यक्ष विजय कृष्ण द्विवेदी, सह सचिव दिनेश कुमार यादव, सह सचिव अरूण कुमार वर्मा, सह कोषाध्यक्ष डॉ सुनील सिंह, निदेशक राजीव जायसवाल लक्ष्य, निदेशक अंकित गर्ग, निदेशक अंकुर तुलस्यान, निदेशक शैलेंद्र त्रिपाठी सोनू, गौरव मद्धेशिया, इम्तियाज आलम, दुर्गेश चतुर्वेदी, अश्वनी जायसवाल आदि शामिल रहे।




More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।