Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पर्यटकों के लिए आज से खुला कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग

Spread the love

बलहा विधायक सरोज सोनकर ने किया उद्घाटन

हवन पूजन के साथ कतर्नियाघाट में पर्यटन सत्र का शुभारंभ

विशाल अवस्थीसुजौली, बहराइच।

मानसून सत्र में पांच महीने से बंद कतर्नियाघाट मंगलवार को पर्यटको के लिए खुल गया। कतर्नियाघाट के कपाट खुलते ही पर्यटकों को बाघ, तेंदुआ, हाथी, गेंडा, मगरमच्छ, घड़ियाल, डॉल्फिन, गिद्ध समेत अन्य दुर्लभ प्रजाति के जीव जंतुओं को देख सकेंगे। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग मंगलवार को पर्यटकों के सैर सपाटे के लिए तैयार हो चुका है। पर्यटन स्थल कतर्नियाघाट के पर्यटन सत्र का शुभारंभ भव्य तरीके से कतर्नियाघाट रेंज के इंटरप्रटेशन सेंटर पर मंगलवार को निर्धारित समय दोपहर 2 बजे किया गया।पर्यटन सत्र की शुरुआत हवन पूजन के साथ भव्य तरीके से किया गया। पर्यटन सत्र को शुभ बनाने के लिए किए गए हवन पूजन में डीएफओ व विधायक समेत वन विभाग व वन निगम के कई अधिकारी शामिल रहे।और हवन पूजन के बाद मुख्य अतिथि बलहा विधायक सरोज सोनकर व डीएफओ आकाशदीप बधावन द्वारा फीता काटकर पर्यटन सत्र का शुभारंभ किया।उद्घाटन के बाद अतिथियों द्वारा शैक्षिक भ्रमण पर आए मोगली स्कूल,डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल बहराइच के बच्चों को जंगल सफारी के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

शुभारंभ के मौके पर भारत नेपाल सीमा पर बसे बर्दिया गांव में आदिवासी समाज को उनके आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए बनाए गए होम स्टे का उद्घाटन अतिथियों द्वारा किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी ने कतर्नियाघाट भृमण पर आए स्कूली बच्चों व पर्यटकों का वन विभाग की टीम के साथ स्वागत किया ।इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल, वन क्षेत्राधिकारी विजय कुमार मिश्रा, डीएलएम वन निगम आर एन सिंह, फ्रैंड्स क्लब के अध्यक्ष भगवानदास लखमानी, रेंजर रामकुमार, अंकुर राव, मयंक पांडे, दुधवा फाउंडेशन के आउटरीच प्रोग्राम इंचार्ज सास्वत राज, अन्नू शुक्ला, हीरालाल यादव, अवध नरेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।पुतलों से सजा व्याख्या केंद्रउद्घाटन में वन्य जीवों के 3डी चित्रों और पुतलों से सजा हुआ प्रकृति व्यख्या केंद्र व आकर्षण का केंद्र बना रहा। वहीं घड़ियाल सेंटर पर बनाए गए कतर्नियाघाट ऑफिसियल इंष्टाग्राम सेल्फी प्वॉइंट पर पर्यटकों ने घूब सेल्फी ली। लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा।

[horizontal_news]
Right Menu Icon