- मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक जय चौबे ने फीता काटकर किया बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन
बाल दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व विधायक जय चौबे का विद्यालय परिवार ने किया जोरदार स्वागत
बस्ती :-कल पूरे देश मे पण्डित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया गया । इसी कड़ी मे बस्ती जिले के चौबेगंज पचपेड़िया स्थित राजन इंटरनेशनल एकेडमी मे बड़े ही धूम धाम के साथ बाल दिवस मनाया गया। एकेडमी मे आयोजित बालदिवस के मौके पर बतौर मुख्यातिथि के रूप मे पहुंचे ।
संतकबीरनगर जिले के पूर्व सदर विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ़ जय चौबे का प्रिंसपल शानू एंटीनो की अगुआई मे जोरदार स्वागत हुआ। स्वागत के बाद मुख्यातिथि पूर्व विधायक जय चौबे ने माता सरस्वती की पूजा के साथ ही देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और पूर्वांचल के मालवीय कहे जाने वाले स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया। बाल दिवस के मौके पर विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसकी लोगों ने जमकर सराहना की। विद्यालय मे आयोजित बाल मेले मे बच्चों द्वारा विभिन्न स्टाल लगाए गए थे, ज्ञान, विज्ञान और स्वच्छता के संदेश देते स्टालों का पूर्व विधायक जय चौबे ने अवलोकन करते हुए मेधावी बच्चोँ को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू जी को बच्चे काफी प्रिय थे। पूर्व विधायक ने कहा कि हम सभी को उनके बताए गए आदर्शों का विचारों पर चलने की जरूरत है साथ ही साथ उन्होंने अध्यापकों से अपील करते हुए कहा कि उनके हाथों में देश का भविष्य है अतः देश के भविष्य को उज्जवल करने के लिए पूर्ण रूप से समर्पित होकर बच्चों को शिक्षित करें।बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि बच्चों के अन्दर एक नैसर्गिक प्रतिभा छिपी होती है। इस प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह के आयोजनों की बहुत ही जरुरत होती है। बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। साथ ही व्यापार के कौशल को भी सीखा है । यह उनके उत्थान में मील का पत्थर साबित होगा। वहीं एकेडमी की निदेशिका श्रीमती शिखा चतुर्वेदी ने सभी छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को बालदिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों का उत्तरोत्तर विकास करना ही हमारा ध्येय है। हमारे एकेडमी में पढ़ने वाले सभी छात्र और छात्राएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहराए और बहुमुखी प्रतिभा के धनी बने, इसके लिए इस तरह के आयोजन निरन्तर होते रहेंगे।प्रबंध निदेशिका सिखा चतुर्वेदी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके द्वारा प्रस्तुत किये गए कार्यक्रम की जमकर सराहना किया।एकेडमी के प्रिंसिपल शानू एंटोनी ने कहा बच्चो ने बेहतर प्रदर्शन किया है सभी बच्चों ने बड़े मेहनत से कार्यक्रम को तैयार किया और प्रस्तुत किया ।इस दौरान प्रमुख रूप से जीत यदुवंश, मनीष ,संगीता,अमित ,शालिनी, आकृति, अर्चना द्विवेदी व अन्य अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रही।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।