Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सीडीओ की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक हुई आयोजित

Spread the love



संत कबीर नगर। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत (जनपदीय स्टेयरिंग कमेटी) जिला स्वास्थ समिति (शासी निकाय) एवं राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियत्रंण कार्यक्रम के तहत संचारी रोग नियत्रंण अभियान आदि से सम्बंधित जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार सिंह ने एजेंडा बिंदु सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति से समिति को अगवत कराया। बैठक में जिला स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों, स्वास्थ्य संकेतको, आशाओं एवं ग्रामीण स्तर पर कार्यरत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के भुगतान आदि की अद्यतन स्थिति पर बिंदुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य समिति के कार्यो के सुचारू संचालन हेतु सम्बंधित विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिये। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि कराये जा रहें कार्यो का फीड बैक भी जनसामान्य से लिया जाता रहे।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की विशेष रूप से ग्रामीण स्तर पर कार्यरत टीम को फील्ड में एक्टिवेट रखा जाए तथा उसकी निरंतर मॉनीटरिंग की जाती रहें ताकि स्वास्थ्य संकेतको में बेहतर परफॉर्मेंस दिखे। उन्होंने सभी अधीक्षकों को लीडरशिप रोल लेते हुए अपने-अपने ब्लॉक में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराते हुए इसकी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने चिकित्सालयो में ओपीडी प्रगति, आयुष्मान भारत-पीएम जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड वितरण, उसके सापेक्ष उपचारित लाभार्थियों की अद्यतन स्थिति, जन्म पंजीकरण, स्टिलबर्थ रेश्यो, जननी सुरक्षा योजना, पीएम मातृत्व वंदना योजना, संस्थागत प्रसव, राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, वेक्टर जनित रोग, न्यूबॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, ईसंजीवनी आईपीडी, ओपीडी, संचारी रोग सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बंधित को दिये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 चतुर्वेदी, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मोहन झा, डा0 वी0पी0 पाण्डेय, जिला मलेरिया अधिकारी डा0 राम सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, पी0ओ0 डूडा प्रेमेन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 एस0 रहमान, जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 एस0डी0 ओझा, जिला सर्विसलांस अधिकारी डा0 मौर्य, जिला समन्वयक संतोषी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon