रिपोर्टर जयशंकर मिश्र
खेसरहा , सिद्धार्थनगर। श्री महालक्ष्मी पूजा समारोह समिति कृष्णा नगर कड़जहर में पूजा की धूम शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक मची हुई है।महालक्ष्मी पूजा महोत्सव जनपद में हर्षोल्लास के वातावरण के साथ मनाया जा रहा है।देवी गीत,भजनों व जागरण के आयोजन से मन्दिर गुंजायमान है।माता के भक्त भोर से ही देवी दर्शन के लिए निकल पड़ते है जो देर रात्रि तक चलता रहता है महालक्ष्मी पूजन के साथ महाआरती का विशेष आयोजन किया गया।छोटी-छोटी कन्याएं अपनी थाल सजाकर माता की उतार रही थी।वहीं महिलाओं की भीड़ भी इस पंडाल में सबसे ज्यादा देखी गयी।महाआरती को यादगार बनाने के लिए जो देवी माँ की अस्तुति व भजनों से समा बांध रखे।पूरा पंडाल जगमगाती लाइट्स व बैलून के डेकोरेशन से सजाया गया था।समिति के कमेटी अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय के द्वारा मुख्य अतिथि के रुप में किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अजय शर्मा मौजूद रहे उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय ,संचालक शिवस्नेही गौड़,मीडिया प्रभारी नीरज गुप्ता ,महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष गौरी ,संरक्षक हरेंद्र पाण्डेय ,राजेश,भरत ,अजय। ,विजय,गनेश ,राजन,संतोष,चिग्गू,भोला,हरिओम,शेखर आजाद ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ,अम्बिका पाण्डेय महालक्ष्मी हवन और पूर्णाहुति आदि कार्यकर्ताओ की सहभागिता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।