Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

निचलौल पुलिस द्वारा शातिर वाहन चोर व ड्रग्स माफिया को नशीली दवा के साथ किया गिरफ्तार भेजा जेल

Spread the love

औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख महाराजगंज।

साफ संदेश
निचलौल/महाराजगंज।पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा व तटवर्ती क्षेत्रों मे चल रहे अवैध ड्रग्स तस्करी व अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी निचलौल के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी के नेतृत्व व उ0नि0 फिरोज आलम सिद्दिकी व उ0नि0 अख्तर आलम मय हमराह का0 दिपक कुशवाहा ,का0 अखिलेश यादव द्वारा नशीली दवाओ के अबैध कारोबार में संलिप्त शातिर वाहन चोर तथा ड्रग्स अपराधी/तस्कर अभियुक्त आदित्य मद्धेशिया उर्फ प्रद्युम्न पुत्र घनश्याम मद्धेशिया निवासी आजाद नगर कस्बा निचलौल जनपद महराजगंज को अथक परिश्रम व निष्ठा से कार्य करते हुए निचलौल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कि किया गया एवं भारी मात्रा कब्जे से नशीला प्रदार्थ बरामद किया गया। पुलिस की इस प्रभावी कार्यवाही से क्षेत्र की सामान्य जनता द्वारा काफी सराहना की जा रही है। इस सम्बन्ध में थाना निचलौल पर मु0अ0स0- 0531/22 धारा 8/20 NDPS ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तारी अभियुक्त का विवरण-
आदित्य मद्धेशिया उर्फ प्रद्युम्न पुत्र घनश्याम मद्धेशिया निवासी आजाद नगर कस्बा निचलौल
जनपद महराजगंज।
अपराधीक इतिहास-

  1. मु0अ0स0- 0264/18 धारा – 60 EX ACT
  2. मु0अ0स0- 0153/19 धारा- 60/63 EX ACT
  3. मु0अ0स0- 163/19 धारा 8/20 NDPS ACT
  4. मु0अ0स0-164/19 धारा 4/25A ACT
  5. मु0अ0स00047/22 धारा
    41 CRPC/411 IPC
    4/25A ACT
    8/20 NDPS ACT
    8/20NDPS ACT
  6. मु0अ0स0-049/22 धारा
  7. मु0अ0स0- 050/22 धारा
  8. मु०अ०स०- 0531/22 धारा
    बरामदगी
    1.250 ग्राम अवैध चरस व
    2.एक अदद मो0सा0 UP 57 AS 7116
    अभियुक्त द्वारा नशीली पदार्थ नेपाल क्षेत्र से सटे बाजारो से सस्ते दामो में अबैध रूप से क्रय कर भारत में महंगी कीमतो में बेचा जाता है।
    गिरफ्तारी पुलिस टीम का विवरण-
    1.उ0नि0 फिरोज आलम सिद्दिकी।
    2.उ0नि0 अख्तर आलम।
    3का0 दिपक कुशवाहा।
    4.का0 अखिलेश यादव

[horizontal_news]
Right Menu Icon