औरंगजेब शेख साफ़ संदेश सह ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। जनपद महराजगंज के जिला पूर्ति अधिकारी ए.पी. सिंह के माध्यम से सूचित किया गया है कि जनपद में कार्यरत उचित दर विक्रेताओं की आर्थिक व्यवहार्यता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से उचित दर दुकानों के माध्यम से 05 किग्रा के एल०पी०जी० सिलेण्डेरों की बिक्री किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त के दृष्टिगत नगर पालिका महराजगंज एवं तहसील फरेन्दा के उचित दर विक्रेताओं तथा गैस एजेन्सी की बैठक दिनांक 19.10.2022 को की गयी, जिसमें मिठौरा इण्डेन गैस सेवा मिठौरा बाजार, महराजगंज के प्रतिनिधि विवेक श्रीवास्तव द्वारा अवगत कराया गया है कि छोटू एवं मुन्ना कामर्शियल गैस सिलेण्डर, गैस एजेन्सियों पर उपलब्ध है जिसमें उचित दर विक्रेताओं से रू० 100 के स्टैम्प पेपर पर एग्रीमेन्ट किया जायेगा। उचित दर विक्रेता छोटू कमर्शियल गैस सिलिंडर से 05 किग्रा0 एफ०टी०टू- ₹ 580/- रिफील प्रत्येक (भरा) और 05 किग्रा0 एफ०टी०टू नया कनेक्शन रू0 1524-00/- (भरा सिलेण्डर रेग्यूलेटर पाइप के साथ) की दर से प्राप्त कर सकते हैं। इसी प्रकार मुन्ना कमर्शियल गैस सिलिंडर से 02 किग्रा0 एफ०टी० पी०ओ०एस० ₹ 253-00/- रिफिल प्रत्येक (भरा) और 02 किग्रा0 एफ0टी0टू पी०ओ०एस० नया कनेक्शन ₹ 961-00/- (भरा सिलेण्डर रेग्यूलेटर पाइप के साथ) प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एल०पी०जी० के वितरके हेतु गैस वितरकों को उचित दर विक्रेताओं के पॉइंट ऑफ सेल के साथ टाईअप करने की अनुमति होगी। एक समय में किसी भी (पॉइंट ऑफ सेल) स्थान पर 100 किग्रा0 से अधिक स्टाक नहीं रखा जा सकेगा। उपभोक्ता द्वारा पहली बार सिलेण्डर प्राप्त करते समय उचित दर विक्रेता को अपना पहचान पत्र यथा वोटर आई०डी०, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, कर्मचारी पहचान पत्र, पासपोर्ट, छात्र पहचान पत्र आदि में से एक उपलब्ध कराना होगा।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश