बीडीओं ने फर्जी कार्य को जांच करके कार्यवाही करने का दिया आश्वासन
पानी में फर्जी मनरेगा कार्य दिखाकर ग्राम प्रधान , रोजगार सेवक , सचिव सरकारी धन बन्दबाट करने में थे जुटे
छः माह से ग्राम पंचायत में नही हुआ था कोई कार्य- समस्त ग्रामीण–
दुबौलिया बस्ती- बस्ती जिले के विकासखण्ड दुबौलिया के अर्न्तगत ग्राम पंचायत राम नगर में जल में मनरेगा कार्य चल रहा था अर्थात जहां एक महीने से पानी भरा है वहां दो साइडों पर मिट्टी पटाई कार्य चल रहा था । पहला कार्य सुशीला देवी के घर से राम अवतार के खेत तक चकरोड पटाई कार्य एवं दूसरा कार्य सिद्धू के खेत से सुकरू के खेत तक चकरोड पटाई कार्य। दो साइडो को मिलाकर 38 मनरेगा मजदूरों की आनलाइन उपस्थिति लगायी जा रही थी । मीडिया टीम ने राम नगर ग्राम पंचायत का धरातलीय सर्वेक्षण किया जहां प्रधान व सचिव द्वारा आनलाइन कार्य दिखाया जा रहा था तो ग्रामीणों से पता चला कि ग्राम पंचायत में छः महीने से कोई कार्य नही हुआ है मात्र कागजों में फर्जी हाजिरी लगाकर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है ग्राम पंचायत में चारों तरफ पानी भरा है। इस संम्बध में सचिव विनय कुमार शुक्ला से जानकारी प्राप्त की गयी तो सचिव ने बताया कि हमे नही पता है कि ग्राम पंचायत राम नगर में क्या कार्य चल रहा है ? हम प्रधान से पूछ नही सकते हैं कौन सा कार्य ग्राम पंचायत में चल रहा है । रोजगार सेवक श्री मती सोनू जायसवाल से फोन के माध्यम से बातचीत किया गया तो रोजगार सेवक ने बताया कि दो साइडों पर कार्य चल रहा है दो साइडों को मिलाकर 35 मनरेगा मजदूर कार्य कर रहे हैं । लेकिन हम साइड नही दिखा सकते हैं बाद में रोजगार सेवक सोनू जायसवाल का फोन बन्द हो गया । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमन पाण्डेय ने कहा कि अभी हम आनलाइन कार्य करा रहे हैं लेकिन पानी में चल रहे मनरेगा कार्य का भुगतान प्राप्त नहीं किया है । राम नगर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ज्योति पाण्डेय है । प्रधान के ससुर वी.के. पाण्डेय वर्तमान समय में दुबौलिया विकासखण्ड में लगभग 20 वर्षो से तकनीकी सहायक (जे ई ) पर कार्यरत हैं । इसलिए ग्राम पंचायत में धड़ल्ले से भ्रष्टाचार की घटना को अंजाम दिया जा है । ग्रामीणों ने बताया कि जे ई वी. के . पाण्डेय दूसरी बार प्रधानी का चुनाव जीते हैं । यदि 5 वर्षों के कार्यकाल का निष्पक्ष जांच हो जाएं तो किये गये भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो सकता है । खण्ड विकास अधिकारी दुबौलिया ने सोशल मीडिया के खबरों का संज्ञान लेते हुए तत्काल मस्टर रोल जीरो करा दिया है और कहा कि दो साडडों पर चल रहे फर्जी कार्य के भुगतान नही होगा । और जांच टीम से जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।
बहु प्रधान ससुर जेई लगभग २० वर्षों से दुबौलिया ब्लाक में कार्यरत*
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।