संत कबीर नगर ,सेमरियावा। सरकार विकास के लिए पैसे तो देती है लेकिन कुछ जिम्मेदार निर्माण सिर्फ कागज पर ही कर पैसे हड़प कर लेते है. सुनकर आप भी हैरान होंगे जी हां सेमरियावा विकास खंड के ग्राम पंचायत बाघनगर में नाली निर्माण, नाली मरम्मत पर ग्राम प्रधान कागजों में कार्य दिखा कर लाखो रुपए का भुगतान करा लिया गया जबकि धरातल पर टूटी फूटी और कई वर्षों पुरानी नाली दिख रही है। जिम्मेदार कौन यह तय नहीं हो पा रहे हैं। नाले और नालियों की सफाई की बात की जाए तो सफाई धरातल पर कम और कागजों पर ज्यादा हुई और यही कारण है कि आज भी अधिकांश नालों के ऊपर तक मलबा नजर आ रहा है। लेकिन आज की स्थिति देखी जाए तो इन सभी नालों के अधिकांश स्थानों पर मलबा ऊपर तक नजर आ रहा है। तेज बारिश होने पर पानी नहीं निकल पाएगा और फिर यह गंदा पानी लोगो के घरों घुस जायेगा। नालिया कचरो और गन्दगी से भरी पड़ी हुई है। बाघनगर ग्राम प्रधान द्वारा इन कामों को नजरंदाज कर रहे है। उत्तर प्रदेश सरकार गांव में विकास की गंगा बहाने मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है,लेकीन गांव के प्रधानों द्वारा सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने मे लगे हुए है। आख़िर सरकार एक तरफ़ विकास का दावा कर रही है वही दूसरी तरफ गांव के प्रधान और अधिकारी विकास के दावे को ठेंगा दिखाकर अपनी मनमर्जी के हिसाब से कार्य कर रहे हैं।
कागजों में खर्च हो गए कई लाख, कचरों मे गायब हो गई नाली



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।