संत कबीर नगर ।
प्रभारी निरीक्षक थाना महुली रविन्द्र कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनॉक 07.10.2022 को समय 6.30 बजे घटना में सम्मिलित अभियुक्त 1- राहुल चौहान पुत्र धर्मेन्द्र चौहान निवासी पुरनहा थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर 2- किशन चौहान पुत्र राजू चौहान नि0 रामपुर थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर को साखीपुल से 01 अदद सोने का चैन, दो अदद पल्सर मोटरसाइकिल, 5000/ रुपया नगद व 02 अदद अवैध कट्टा तथा 02 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । *उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी से थाना महुली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 367/2022 धारा 392 /411 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 324/2022 धारा 392 भा0द0वि0 थाना कलवारी जनपद बस्ती का सफल अनावरण हुआ है* । *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*¬–1- राहुल चौहान पुत्र धर्मेन्द्र चौहान निवासी पुरनहा थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर ।2- किशन चौहान पुत्र राजू चौहान नि0 रामपुर थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर ।बरामदगीः-01-01 अदद सोने का चैन (राहुल चौहान उपरोक्त की जामा तलाशी लिया गया तो उसके पैंट के बाये जेब से एक सोने की चैन दिनांक 23.9.22 की घटना से सम्बन्धित ) ।02-घटना में प्रयुक्त एक अदद पल्सर मोटर साइकिल नं0 UP58Y 8956 (काला रंग) ।03-01 अदद देशी कट्टा .12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर (अभियुक्त राहुल चौहान के पास से बरामद) ।04-01 अदद देशी कट्टा .12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर ( अभियुक्त किशन चौहान पुत्र राजू चौहान के पास से बरामद)05-01 अदद पल्सर मोटर साइकिल UP53EC 4967 (लाल रंग) ।06-5000 रु0 नकद ( अभियुक्त राहुल चौहान के पास से बरामद ) ।पंजीकृत अभियोगः-01-मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 367/2022 धारा 392 /411 भा0द0वि0 थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।02-मु0अ0सं0 407/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ( अभियुक्त राहुल चौहान के पास से बरामद अवैध कट्टा व कारतूस के सम्बन्ध में ) ।03-मु0अ0सं0 408/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ( अभियुक्त किशन चौहान के पास से बरामद अवैध कट्टा व कारतूस के सम्बन्ध में ) ।04-मु0अ0सं0 324/2022 धारा 392 भा0द0वि0 थाना कलवारी जनपद बस्ती ( दिनांक 28.09.2022 को कलवारी क्षेत्र में चेनस्नेचिंग की घटना के सम्बन्ध में )संक्षिप्त विवरण–अभियुक्त राहुल चौहान द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि कि दिनांक 23.9.2022 को 10.30 बजे दिन के आस पास नाथनगर के आगे खलीलाबाद जाने वाली सड़क पर मोटर साइकिल पर पीछे बैठकर जा रही महिला के गले से अपनी मोटर साइकिल सटाकर उसका चैन झपट्टा मारकर खींचकर लेकर भाग गया था । इस घटना में काली रंग की पल्सर मोटर साइकिल (UP58Y 8956 ) का प्रयोग किया था । मोटर साइकिल पर बैठी महिला का पीछा मैंने नाथनगर से किया था, सुनसान जगह पर महिला का चैन छिनकर भाग गया साथ ही दिनांक 28.09.2022 को लगभग 1.30 बजे दिन मे थाना कलवारी क्षेत्र में भी मोटरसाकिल पर बैठकर जा रही एक महिला का चैन मैने झपट्टा मारकर खींच लिया था । इस घटना में राहुल चौहान की लाल रंग की पल्सर मोटर साइकिल का प्रयोग किया था । जिसे किशन चौहान पुत्र राजू चौहान चला रहा था । पूँछताछ करने पर दोनों अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा साथ में दिनांक 28.09.2022 को थाना कलवारी जनपद बस्ती क्षेत्र मे चैन खींचे थे तथा आज जो पैसे बरामद हुए है उसी चेन को बेंचने के उपरान्त प्राप्त हुए थे । आज भी हम लोग चैन खिचने जा रहे थे कि हम लोगों को आप लोगो ने पकड़ लिया ।गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण –प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी0 श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ उ0नि0 थाना महुली श्री दयानाथ राम, हे0का0 विनोद यादव , का0 अजीत कुशवाहा, का0 दीपेश सिंह, , का0 ऋषिवेद तिवारी , का0 रमेश यादव, का0 मुनीर अहमद , का0 मनोज कुशवहा , का0 अभिषेक सिंह, का0 अभय उपाध्याय (सर्विलांस सेल) ।
More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश