संत कबीर नगर । थाना धनघटा पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जानलेवा हमला करने के वांछित 02 अभियुक्त नाम पता क्रमशः 1.जगरनाथ उर्फ जगन्नाथ सिंह पुत्र रणजीत सिंह 2. मोनू सिंह उर्फ शुभम पुत्र घनश्याम सिंह निवासीगण ग्राम बभनौली थाना धनघटा जनपद सन्त कबीर नगर को लौहरैया बाजार में सिकरीगंज की तरफ जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया । विदित हो कि उक्त अभियुक्तों द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर दिनांक 05.10.2022 को वादी पर जान से मारने की नियत से चाकू से हमला किया गया था, जिसमें वादी गंभीर रूप से घायल हो गया था । इस संबंध में वादी द्वारा थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । नामित उक्त अभियुक्तगणों को आज दिनांक 07.10.2022 को थाना धनघटा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-1- जगरनाथ उर्फ जगन्नाथ सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी ग्राम बभनौली थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर ।2- मोनू सिंह उर्फ शुभम पुत्र घनश्याम सिंह निवासी ग्राम बभनौली थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर ।बरामदगी-1- 01 अदद अवैध चाकू ।पंजीकृत अभियोग-मु0अ0सं0-576 / 2022 धारा 307 / 34 भादवि व बढोत्तरी धारा 4/ 25 शस्त्र अधिनियम थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- उ0नि0 हरेन्द्रनाथ राय, का0 अमित राय, का0 ओमवीर यादव ।
जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।